Deepika Padukone stuck in-crowd and struggles to reach to car: बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को बीती रात मुंबई के खार इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट पर स्पॉट किया गया था। इस दौरान अदाकारा को जैसे ही यहां पर उनके चाहने वालों ने देखा वहां एकदम से भीड़ इकट्ठी हो गई। दीपिका पादुकोण के फैंस ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया। जिसके बाद एक्ट्रेस को अपनी कार तक पहुंचने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। इस वक्त दीपिका पादुकोण के सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें भीड़ से बचाते हुए कार तक पहुंचाने की कोशिश की। मगर इस वक्त अदाकारा के साथ एक हादसा हो गया। Also Read - Vaathi Coming: Deepika Padukone ने Thalapathy Vijay की तरह लगाए मस्त-मस्त ठुमके, देखें Video
दीपिका पादुकोण को कार तक पहुंचाने के बीच एक महिला अदाकारा के हाथ से उनका पर्स खींचने लेती है। जिसके बाद दीपिका पादुकोण के चेहरे से हवाइयां उड़ जाती है। दीपिका पादुकोण का ये वीडियो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को आप यहां देख सकते हैं।
दिलचस्प बात ये है कि इससे पहले एक्ट्रेस अपने फैंस की भारी भीड़ देखकर बेहद खुश नजर आ रही थी। दीपिका पादुकोण के चेहरे पर ये खुशी इस वीडियो में साफ देखी जा सकती हैँ। मगर कार तक पहुंचने में उन्हें जो मशक्कत उठाने पड़ी उसके बाद अदाकारा थोड़ा परेशान दिखीं। Also Read - Salman Khan-Aishwarya Rai से लेकर Shah Rukh Khan-Ajay Devgn तक, एक-दूसरे के काम नहीं करना चाहते हैं ये सेलेब्स
इन फिल्मों में बिजी हैं दीपिका पादुकोण
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों शकुन बत्रा की फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। इसके अलावा वो जल्दी ही सुपरस्टार प्रभास के साथ तेलुगु फिल्म निर्देशक नाग अश्विन की फिल्म में नजर आने वाली है। जबकि इसके बाद अदाकारा ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म फाइटर का भी हिस्सा है। जिसमें वो एक्टर के अपोजिट लीड रोल में दिखाई देंगी। इसके अलावा दीपिका पादुकोण पति रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 83 में भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। तो क्या आप दीपिका पादुकोण की इन फिल्मों को लेकर एक्साइटेड हैं। अपनी राय हमें कमेंट कर बता सकते हैं। Also Read - Bollywoodlife Scoop: Pathan के सेट पर नहीं हुआ कोरोना का हमला, Shah Rukh Khan ने इस वजह के चलते लिया ब्रेक
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।