Why Deepika Padukone Choose Pathan: दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गहराइयां को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं और फिल्म के प्रमोशन में जोरों शोरों से लगी हुई हैं। फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म की प्रमोशन के दौरान ही एक्ट्रेस ने रणवीर सिंह और अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में भी बात की है। दीपिका से शाहरुख खान की कमबैक फिल्म पठान के बारे में भी पूछा गया कि उन्होंने इस फिल्म को कैसे चुना। आप सोच रहे होंगे कि जाहिर सी बात है कि फिल्म में शाहरुख हैं तो कोई भी हीरोइन फिल्म को हां कर देगी। लेकिन दीपिका का कारण कुछ और था। उन्होंने सिर्फ दो टूक कहा- स्क्रिप्ट। आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण की पहली फिल्म शाहरुख खान के साथ ही थी जिसका नाम था- ओम शांति ओम। Also Read - छुपाए नहीं छुपी इन सितारों की लव बाइट, Photos Viral होने पर जमकर हुई थी बदनामी
वहीं दीपिका पादुकोण से उनके पति रणवीर सिंह के बारे में भी बात की गई और उनसे पूछा गया कि रणवीर सिंग की गायकी को वो 10 में से कितने नंबर देना चाहेंगी। ये काफी फनी सवाल था और दीपिका ने भी काफी फनी अंदाज में इसका जवाब दिया और उन्होंने 10 में से सिर्फ 2 नंबर रणवीर सिंह को दिए। रणवीर सिंह देख रहे हैं आप, आपकी पत्नी को आपका गाना कितना खराब लगता है। Also Read - बिना मेकअप के कुछ इस तरह दिखती हैं बॉलीवुड हसीनाओं की शक्लें, Photos देख दांतो तले दबा लेंगे उंगली
खैर दीपिका के बाकी वर्कफ्रंट की बात करें तो कई और फिल्मों में नजर आने वाली हैं। दो ऋतिक रोशन के साथ एक एक्शन फिल्म फाइटर में नजर आएंगी। इसके अलावा उनके लाइनअप में द इंटर्न नाम की भी फिल्मे है जिसे पहले वो ऋषि कपूर के साथ करने वाली थीं लेकिन ऋषि कपूर के जाने के बाद अब इस फिल्म में अमिताभ बच्चन नजर आएंगे।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।