Deepika Padukone on Father Prakash Padukone's Biopic: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों हालिया रिलीज हुई फिल्म 'गहराइयां' (Gehraiyaan) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म को दर्शकों की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। हालांकि फिल्म में दीपिका पादुकोण अपने बोल्ड सीन्स को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। ऐसे में दीपिका पादुकोण ने पुष्टि की है कि वह अपने पिता और प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण (Prakash Padukone) के जीवन और करियर पर एक फिल्म पर काम कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में कबीर खान के निर्देशन में रणवीर सिंह की '83' का निर्माण किया था। Also Read - Entertainment News Of The Day: मलाइका ने अर्जुन को केक खिलाकर किया बर्थडे विश, एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका संग प्रोजेक्ट में नजर आएंगे रणबीर
दीपिका पादुकोण ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। उन्होंने भारतीय खेलों को ग्लोबल मैप पर लाने के दौरान अपने पिता के स्ट्रगल को भी याद किया। उन्होंने आगे कहा कि प्रकाश पादुकोण भारत को ग्लोबल मैप पर लाने वाले पहले भारतीय एथलीटों में से एक थे। इससे पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम ने 1983 का विश्व कप जीता था।
साइरस ब्रोचा के शो में बोलते हुए दीपिका पादुकोण ने बताया कि कैसे उनके पिता ने लिमिटेड रिसोर्सेज के साथ ट्रेनिंग ली। एक्ट्रेस ने कहा कि उनके पिता ने एक मैरिज हॉल में ट्रेनिंग ली थी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उसके पास वह सुविधाएं होतीं जो आज भारत में एथलीटों के पास हैं, तो आज वो काफी सुपीरियर होते। Also Read - मृणाल ठाकुर से पहले ये 10 हसीनाएं भी फ्लॉन्ट कर चुकी हैं अपनी परफेक्ट मिडरिफ, देखें तस्वीरें
दीपिका ने शुक्रवार को अपने फैंस के लिए 'गहराइयां' को प्यार देने के लिए एक नोट लिखा। एक्ट्रेस ने फिल्म से कुछ तस्वीरें भी फैंस के बीच साझा की थीं। वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण जल्द ही ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'फाइटर' में दिखाई देंगी। इस फ्रेश जोड़ी को ऑनस्क्रीन देखने के लिए फैंस भी बेताब हैं। Also Read - एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण से साथ नजर आएंगे रणबीर कपूर, मिला नया प्रोजेक्ट
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।