Dia Mirza announces pregnancy post 1-month wedding with Vaibhav Rekhi: बॉलीवुड फिल्म अदाकारा दीया मिर्जा (Dia Mirza) मां बनने वाली हैं। अदाकारा ने इस बात की जानकारी एक बेहद खूबसूरत फोटो शेयर करके दी है। फिल्म स्टार ने मालदीव से अपनी एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर कर बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कुछ बेहद प्यारी लाइनें भी लिखी हैं।अदाकारा ने लिखा, 'धन्य है... एक धरती माता के साथ...एक ऐसी लाइफ फोर्स के साथ जो सभी की शुरुआत है... सभी कहानियों, लोरियों और गानों की...नए पौधों की और आशा के फूलों की। अपने गर्भ में इन सभी सपनों के अंश को पाने के लिए धन्य हूं।' अभिनेत्री दीया मिर्जा की ये पोस्ट आप यहां देख सकते हैं। Also Read - WTF Wednesday: Dia Mirza को प्रेग्नेंसी के लिए ट्रोल करने का असली मकसद स्वतंत्र होती महिलाओं की बोलती बंद करना है
मालदीव में हनीमून मनाने गया है कपल
फिल्म स्टार दीया मिर्जा इन दिनों मालदीव में हैं। यहीं से अदाकारा ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान पूरी दुनिया के सामने किया है। अदाकारा बीते कई दिनों से मालदीव की वादियों से खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही थी। इन तस्वीरों में दीया मिर्जा अपने पति और उनकी बेटी के साथ एन्जॉय करती नजर आ रही थी। दीया मिर्जा की इन तस्वीरों ने खासा बज क्रिएट किया था। दीया मिर्जा की हनीमून की तस्वीरें आप यहां देख सकते हैं। Also Read - Dia Mirza ने ट्रोल्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, शादी से पहले प्रेग्नेंसी को लेकर पूछा था ये सवाल
हाल ही में रचाई थी दीया मिर्जा ने दूसरी शादी
बता दें कि हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड वैभव रेखी संग फेरे लिए थे। दीया मिर्जा ने इसी साल फरवरी महीने में धूम-धड़ाके के साथ दूसरी शादी रचाई थी। दीया मिर्जा ने वैभव रेखी के साथ 15 फरवरी को शादी की थी। दीया मिर्जा की शादी ने फिल्मी दुनिया में खूब हलचल मचाई थी। दीया मिर्जा और वैभव रेखी की शादी की तस्वीरें और वीडियोज लंबे वक्त तक सोशल मीडिया पर छाए रहे थे। फिल्म अदाकारा के साथ-साथ वैभव रेखी की भी ये दूसरी शादी है। वो पहली शादी के एक बेटी कि पिता हैं। Also Read - Dia Mirza ही नहीं, इन हसीनाओं ने भी छुपाई थी ये बात, शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थीं ये 14 अभिनेत्रियां !!
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...