Diljit Dosanjh and Kangana Ranaut Fight: दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री दो हिस्सों में बंट गई है। एक हिस्सा इन आंदोलनकारियों का सपोर्ट कर रहा है, तो दूसरा हिस्सा सरकार के द्वारा बनाए गए नए कानूनों का समर्थन कर रहा है। अदाकारा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) लगातार सरकार के साथ खड़ी हुई हैं और दूसरे पक्ष के लोगों को खरी-खोटी सुना रही हैं। 16 दिसम्बर के दिन कंगना रनौत ने दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) पर निशाना साधा है और कहा है कि ये लोग मिलकर किसानों को भड़का रहे हैं। Also Read - Diljit Dosanjh की कॉपी करने में माहिर हैं Shehnaaz Gill, सोफे पर बैठे-बैठे बना डाले कई पोज
कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'किसान आंदोलन से 70 हजार करोड़ का नुकसान हो चुका है। जिस तरह से प्रदर्शन हो रहा है उससे छोटी इंडस्ट्रीज को नुकसान हो रहा है और यह आंदोलन दंगों में परिवर्तित हो सकता है। दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा हमारे एक्शन्स से कई लोग प्रभावित होते हैं। इस नुकसान की भरपायी कौन करेगा ?'
अदाकारा कंगना रनौत के ट्वीट का जवाब देते हुए दिलजीत दोसांझ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, 'कौन देशप्रमी है और कौन देशद्रोही है, यह फैसला सुनाने का हक इसे किसने दिया ? ये कहां की अथॉरिटी है ? किसानों को देश विरोधी कहने से पहले शर्म कर लो थोड़ी।' Also Read - Atif Aslam की बीवी के आगे फेल हैं Bollywood हसीनाओं की अदाएं, कम नहीं हैं इन 8 सिंगर्स की पत्नियां
आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ के बीच इस तरह की लड़ाई हुई है। इससे पहले भी ये दोनों कलाकार किसान आंदोलन को लेकर भिड़ चुके हैं। उस समय दिलजीत दोसांझ ने कंगना रनौत को लगातार पंजाबी में जवाब देकर चुप करा दिया था। दिलजीत दोसांझ का यह अवतार लोगों को काफी पसंद भी आया था और उन्होंने कहा था कि कंगना रनौत को आखिरकार कोई टक्कर का मिला है, जो उन्हें उनकी ही भाषा में जवाब दे सकता है। दिलजीत ने आज कंगना रनौत को जो जवाब दिया है, उसके बाद देखना होगा कि मणिकर्णिका अदाकारा उन्हें कैसे चुप कराती हैं। Also Read - Shehnaaz Gill को Diljit Dosanjh संग बेबी बंप फ्लॉन्ट करते देखकर उड़े फैंस के होश, दिए ऐसे रिएक्शन
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...