बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को फैंस के दिलों पर राज करते हुए 25 साल से ज्यादा का समय हो चुका है। शाहरुख खान ने सर्कस और फौजी जैसे धारावाहिकों से अपने करियर की शुरुआत की थी और फिर बॉलीवुड में एंट्री मारी। शाहरुख खान ने बॉलीवुड में एंट्री मारते ही दर्शकों को दीवाना बना दिया और देखते ही देखते वो इंडस्ट्री के किंग बन गए।
शाहरुख खान ने बॉलीवुड में जो मुकाम हासिल किया है, वो काबिल-ए-तारीफ है लेकिन उसके साथ-साथ उनका खूबसूरत बंगला मन्नत भी फैंस के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है। सालों पुराना यह छ: मंजिला बंगला शाहरुख खान की सफलता की निशानी है, जिसके सामने रोज लाखों लोग तस्वीरें खिंचवाते हैं। Also Read - शाहरुख खान ने 'मैं हू ना' की कास्टिंग के समय जायद खान से पूछ लिया ऐसा सवाल, सुनकर किसी भी एक्टर का खराब हो जाए दिमाग
शाहरुख खान के बंगले के सामने तस्वीरें खिंचवाने वाले बहुत कम लोगों को ही इस बात की जानकारी है कि उनके पसंदीदा स्टार ने इसे कितने करोड़ रुपये में खरीदा था ? और आज इसकी कीमत क्या है ?
जी न्यूज की एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि शाहरुख खान ने मन्नत जैसा खूबसूरत बंगला केवल 13.32 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस बंगले में 26.329 स्क्वायर फीट जगह है। अगर शाहरुख खान के बंगले की ताजा कीमत की बात की जाए तो सुनने में आता है कि यह 200 करोड़ रुपये से ऊपर का है। लेकिन कई मार्केट एक्सपर्ट्स का दावा है कि अगर यह बंगला किसी आम आदमी का होता तो इसे आज 200 करोड़ में खरीदा जा सकता था लेकिन इसमें बॉलीवुड का सबसे बड़ा सुपरस्टार रहता है, इसलिए इसकी कीमत 200 करोड़ रुपये से कई गुना ज्यादा है। Also Read - Aryan Khan ने ड्रग्स केस के बाद सोशल मीडिया पर की वापसी, बहन सुहाना के लिए लिखा ये खास मैसेज
अंत में हम आपको यह जानकारी भी देते चलें कि शाहरुख खान से पहले सलमान खान भी इस बंगले को खरीदने की सोच रहे थे। उन्हें यह बंगला काफी पसंद आया था लेकिन पिता सलीम खान के कहने पर उन्होंने इसे नहीं खरीदा। सलीम खान ने अपने बेटे सलमान खान से पूछा था कि इतना बड़ा बंगला खरीदकर तुम क्या करोगे ? जिसके बाद भाईजान ने मन्नत को खरीदने का ख्वाब त्याग दिया और इसे शाहरुख खान ने खरीद लिया।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।