कल तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य ने अपना पहला जन्मदिन सेलीब्रेट किया है। जहां तुषार ने अपने बहुत ही खास दोस्तों को न्य़ौता दिया था और कुछ लक्ष्य की उम्र के कुछ बच्चों को बुलाया था। इन कुछ बच्चों में करीना कपूर खान का छोटा सा बच्चा तैमूर अली खान भी था। जिसके फोटो हम कल से ही आपको दिखा रहे हैं। तुषार के बेटे के इस जन्मदिन बैश के बाद हर किसी के दिल में यह सवाल उमड़ रहा है कि जब लक्ष्य और तैमूर मिले थे तो दोनों के बीच क्या हुआ ? इसी सिलसिले में हमने तुषार से खास बात की और यह राज जानने की कोशिश करी। [इसे भी पढ़ें- करीना कपूर के नन्हें से बेटे तैमूर ने मीडिया को देख पहली बार हिलाया हाथा, देखें वीडियो !!] Also Read - PICS: छोटे भाई जेह के साथ तैमूर ने की जमकर मस्ती, हर तस्वीर इतनी प्यारी कि बार-बार देखने का करेगा मन
इस इंटरव्यू के दौरान तुषार कपूर ने बताया, ‘कल वो लोग मिले, उन दोनों ने एक दूसरे को देखा। इसके बाद वो लोग एक दूसरे को देखते ही रहे। हालांकि दोनों को अभी एक दूसरे का अच्छा दोस्त बनने के लिए थोड़ा वक्त चाहिए लेकिन यह शुरुआत अच्छी है।’ यह पहला मौका था जब यह दोनों बच्चे एक दूसरे के आमने-सामने थे। तुषार ने इस इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया कि वो आने वाले दिनों में भी कुछ ऐसे प्लान बनायेंगे ताकि दोनों बच्चे एक दूसरे से मिल सकें। हमें इस बात की पूरी उम्मीद है कि तैमूर और लक्ष्य आने वाले दिनों में काफी अच्छे दोस्त बनेंगे। आखिर इनके माता-पिता भी दो काफी अच्छे दोस्त हैं। [इसे भी पढ़ें- तुषार कपूर के घर अपने बेटे तैमूर को लेकर पहुंची करीना कपूर खान, देखें तस्वीरें !!] Also Read - तैमूर अली खान ने जबरदस्ती नैनी के हाथ से खींचा छोटे भाई जेह को, तस्वीर देख प्यार बरसा रहे हैं फैंस
जब बच्चों की बात हो ही रही है तो क्यों न कुछ और भी प्यारे से बच्चों की बात कर ली जाए। चलिए आपको बताते हैं कि क्या करण जौहर के बच्चों ने अभी तक तुषार कपूर के बेटे से मुलाकात की है ? तो जवाब है नहीं। इसकी वजह है करण जौहर के बच्चे अभी भी काफी छोटे हैं। तुषार कपूर, करण जौहर के घर जाकर उनके बच्चों से मिल चुके हैं लेकिन अभी लक्ष्य का मिलना बाकी है। तुषार को पूरी उम्मीद है कि यश और रुही बहुत ही जल्द तैमूर और लक्ष्य का गैंग ज्वाइन करेंगे।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।