हॉरर शो के सेट पर हमने हमेशा ही सुपरनेचुरल पॉवर्स की कहानियां सुनी हैं, लेकिन किसी लव स्टोरी के सेट पर अगर हॉरर का ट्विस्ट आ जाए, तो क्या हो सकता है, इस का अंदाजा लगाना मुश्किल है। दृष्टि धामी के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है।
दृष्टि इन दिनों ऑस्ट्रिया में शो 'परदेस में है मेरा दिल' की शूटिंग में बिजी हैं। शूटिंग के दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह डर गयी हैं। दृष्टि ने दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा की, ''मैं ऑस्ट्रिया के जिस होटल में ठहरी हूं, वहां जब मैं एलिवेटर में एंटर हुई, तो वह बंद हो गया और बत्तियां भी बुझ गयीं। मुझे लगा कि जैसे एक ठंडक-सी मेरी रीढ़ की हड्डी में ऊपर से नीचे की ओर दौड़ गई।" मैं जोर से चिल्लाई और उन्होंने तय किया कि अब कभी भी वहां नहीं जाऊंगी। उन्होंने बताते हुए ये भी कहा की, "मैं यहां से भागकर दूसरे होटल में पहुंची। जैसे ही मैं अपने बैग उठाकर रिसेप्शन से लॉबी और अपने फ्लोर की ओर बढ़ी, मुझे लगा कोई मेरा पीछा कर रहा है। मैंने पलटकर देखा तो लगा कि एक डॉल मुझे फॉलो कर रही थी।" [इसे भी पढ़े: कुमकुम भाग्य के बाद ‘चंद्र नंदिनी’ में एंट्री करेंगी शिखा सिंह!]
वैसे कुछ भी कहिए जब से दृष्टि धामी ऑस्ट्रिया गई हैं उनके साथ कुछ अजीब से हादसे हो रहे हैं। कभी फिसलने के वजह से उनके पाव में मोच आ जाती हैं तो कभी पैरानॉर्मल एक्टिविटीज का शिकार होती हैं। [इसे भी पढ़े: आखिर क्यों गुरमीत चौधरी को इंटीमेट सीन से परहेज नहीं?]
दृष्टि के इस पूरे भय का आख़िर क्या कारण है और सच क्या है। यह तो अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन सेट पर सभी ने उन्हें रिलेक्स करने की सलाह दी है। कहीं ऐसा तो नहीं कि दृष्टि आजकल हॉरर फ़िल्में ज़्यादा देख रही हैं और ऐसी ही कई कहानियां सोचती रहती हों। बता दें कि 2015 में नीरज खेमका से शादी कर चुकीं दृष्टि ने 'मधुबाला' के अलावा, 'दिल मिल गए' और 'एक था राजा एक थी रानी' में भी काम किया है। दृष्टि के इस नये शो की शुरुआत सात नवंबर से रात आठ बजे होगी। Also Read - रेप के आरोप लगने के बाद TV पर वापसी करेंगे पर्ल वी पुरी! इस रिएलिटी शो में होगी धांसू एंट्री
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।