Rohan Shrestha on break up with Shraddha Kapoor: श्रद्धा कपूर इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड रोहन श्रेष्ठ संग ब्रेकअप की खबरों से जूझ रही हैं। मीडिया में खबर आई कि दोनों ने अपना पिछले 4 साल का रिलेशन खत्म कर दिया है। हालांकि दोनों बचपन के दोस्त हैं। खबरें कितनी सच हैं कितनी गलत। ये तो अब श्रद्धा और रोहन ही जानते हैं लेकिन शुक्रवार सुबह को श्रद्धा ने इन खबरों के बीच रियेक्शन दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक अपनी एक फोटो पोस्ट की और उस पर लिखा, ''और सुनाओ।'' इसके साथ ही उन्होंने एक दिल का एमिटीकॉन भी शेयर किया है। इससे तो लग रहा है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक है। Also Read - श्रद्धा कपूर की फिल्म 'चालबाज इन लंदन' का काम पड़ा ठप, बागी डायरेक्टर ने दी ये जानकारी
अब खुद रोहन का भी इस पर रिप्लाई आया है। फोटोग्राफर रोहन से जब ईटाइम्स ने ब्रेकअप के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ''मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात नहीं करता। मैंने ये पहला भी नहीं किया है।''
वैसे दोनों के बीच रिलेशन है, इस पर न ही श्रद्धा कपूर ने और न ही कभी रोहन ने खुलकर बात की है। बस कभी कभार दोनों एक साथ स्पॉट होते रहते हैं। अफवाह तो ये तक फैल रही थी कि जनवरी से ही दोनों के बीच ठीक नहीं चल रहा है जबकि पिछले दिनों रोहन ने श्रद्धा कपूर की एक ऐसी फोटो क्लिक की थी जिसमें वो एक दम ब्राइड लग रही हैं। Also Read - रणबीर-दीपिका से लेकर शाहिद-करीना तक, बॉलीवुड के इन एक्स कपल्स ने ब्रेकअप के बाद की हैं फिल्में
शक्ति कपूर की रोहन के बारे में क्या है राय?
शक्ति कपूर ने रोहन के बारे में एक बातचीत में कहा था, ''रोहन एक फैमिली फ्रेंड हैं, मैं उसके पिता को कई सालों से जानता हूं। रोहन हमसे अक्सर मिलने आता है, लेकिन उसने शादी में श्रद्धा का हाथ नहीं मांगा। और इसके अलावा, आज बच्चे इन चीजों को खुद ही तय करते हैं।" Also Read - कार्तिक आर्यन से लेकर तापसी पन्नू तक, ये स्टार्स अचानक फिल्म से किए गए थे बाहर और ताकते रह गए मुंह
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।