Entertainment News Of The Day 14th May 2022: टीवी और सिनेमा की 14 मई को कई दिलचस्प अपडेट्स सामने आए हैं। सलमान खान ने अपनी नई फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' की शूटिंग शुरू की है। महेश बाबू की फिल्म 'सरकारू वारी पाटा' के डिजिटल राइट बिक गए हैं। रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' के लिए कनिका मान कंफर्म हो चुकी हैं। यहां पर आपको आज की ऐसी ही 5 खबरें पढ़ने को मिलेंगी। Also Read - Entertainment News of the Day: केजीएफ 3 के सीन्स को लेकर यश ने तोड़ी चुप्पी, भाषा को लेकर किच्चा सुदीप और अजय देवगन की हुई बहस
सलमान खान ने शुरू की 'कभी ईद कभी दिवाली' की शूटिंग
सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि उन्होंने अपनी नई फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' की शूटिंग शुरू की है। इसके साथ ही सलमान खान ने अपनी एक झलक दिखाई है, जिसे देखकर फैंस काफी उत्साहित हैं। Also Read - Entertainment News of The Day: अक्षय ने तंबाकू विज्ञापन करने पर मांगी माफी, प्रियंका-निक ने बताया बेटी का नाम
आलिया और रणबीर ने मनाई शादी की 1 महीने की सालगिरह
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें उनकी अपने पति रणबीर कपूर के साथ केमिस्ट्री देखने वाली है। आलिया भट्ट ने शादी के 1 महीने बाद अनदेखीं तस्वीरें शेयर कर एनिवर्सरी मनाई है। Also Read - Entertainment News of The Day: आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी पर बनेगी फिल्म, सुहाना-खुशी-अगस्त्य की डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू
महेश बाबू की 'सरकारू वारी पाटा' के डिजिटल राइट्स बिके
साउथ स्टार महेश बाबू और कीर्ति सुरेश की फिल्म 'सरकारू वारी पाटा' 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्मेंस कर रही है। अब 'सरकारू वारी पाटा' को लेकर खबर आ रही है फिल्म के डिजिटल राइट बिक गए हैं।
सुहाना-खुशी-अगस्त्य की डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' का टीजर रिलीज
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर की डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' का ऐलान हो गया। वहीं, फिल्म का एक टीजर भी शेयर कर दिया गया है।
'खतरों के खिलाड़ी 12' के लिए कंफर्म हुईं कनिका मान
बॉलीवुड डायरेक्टर रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' के लिए कनिका मान कंफर्म हो चुकी हैं। शो को लेकर कनिका मान ने एक्साइटमेंट भी जाहिर की और कहा, 'मैं रोहित सर के साथ काम करने के लिए बेताब हूं।'
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।