Entertainment News Of The Day 16th May 2022: मनोरंजन की दुनिया में 16 मई को बड़े अपडेट्स सामने आए हैं। एक्टर इमरान खान और उनकी पत्नी अवंतिका मलिक जल्द ही तलाक का एलान कर सकते हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा इस समय डायरेक्टर रोहित शेट्टी की पुलिस कॉप पर बेस्ड बेब सीरीज की शूटिंग करते समय सेट पर चोटिल हो गए। भारती सिंह दाढ़ी-मूंछ का मजाक बनाने वाले अपने एक पुराने वीडियो को लेकर लोगों के निशाने पर आ गईं है। हालांकि, उन्होंने माफी मांग ली है। यहां पर आपको आज की ऐसी ही 5 खबरें पढ़ने को मिलेंगी। Also Read - Entertainment News of the Day: केजीएफ 3 के सीन्स को लेकर यश ने तोड़ी चुप्पी, भाषा को लेकर किच्चा सुदीप और अजय देवगन की हुई बहस
इमरान खान और अवंतिका मलिक लेंगे तलाक?
एक्टर इमरान खान और उनकी पत्नी अवंतिका मलिक के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान खान और अवंतिका मलिक जल्द ही तलाक का एलान कर सकते हैं। दोनों के बीच साल 2019 से ही कुछ ठीक नहीं चल रहा है। Also Read - Entertainment News of The Day: अक्षय ने तंबाकू विज्ञापन करने पर मांगी माफी, प्रियंका-निक ने बताया बेटी का नाम
'कभी ईद कभी दिवाली' से शहनाज गिल का लुक हुआ लीक?
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' की शूटिंग शुरू कर दी है। बीते दिनों भाईजान ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ा अपना फर्स्ट लुक फैंस के बीच साझा किया था। वहीं दूसरी ओर इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहीं शहनाज गिल का लुक लीक हो गया है। Also Read - Entertainment News of The Day: आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी पर बनेगी फिल्म, सुहाना-खुशी-अगस्त्य की डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू
वेब सीरीज की शूटिंग में सिद्धार्थ मल्होत्रा हुईं चोटिल
सिद्धार्थ मल्होत्रा इस समय डायरेक्टर रोहित शेट्टी की पुलिस कॉप पर बेस्ड बेब सीरीज की शूटिंग कर रहे हैं। इसी बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो और फोटो शेयर कर बताया है कि वह सेट पर चोटिल हो गए हैं।
पान मसाला ऐड को लेकर महेश बाबू की लगी क्लास
साउथ स्टार महेश बाबू ने हाल ही में कहा था कि बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता है। उनका ये बयान लोगों का अच्छा नहीं लगा। इसी बीच लोगों ने महेश बाबू को उनके पान मसाला ब्रैंड के प्रमोशन को लेकर बुरी तरह से ट्रोल किया है।
भारती सिंह ने दाढ़ी-मूंछ का मजाक बनाने पर मांगी माफी
भारती सिंह एक पुराने वीडियो को लेकर लोगों के निशाने पर आ गईं है। इस वीडियो में भारती सिंह अदाकारा जैस्मिन भसीन संग दाढ़ी-मूंछ को लेकर मजाक करती दिख रही थीं। अब ये वीडियो कई लोगों को नागवार गुजरा है। भारती सिंह ने मामले के तूल पकड़ते ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर हाथ जोड़कर लोगों से माफी मांगी है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।