Entertainment News Of The Day 18th April 2022: सिनेमा और टीवी की दुनिया में 18 अप्रैल को कई खबरों ने ध्यान खींचा है। आईपीएल के पहले कमिश्नर ललित मोदी पर फिल्म बनने जा रही है। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर की डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' की शूटिंग शुरू हो गई है। हॉलीवुड पॉप स्टार रिहाना ने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी को माफ करने की ठान ली है और उनके साथ बारबाडोस के लिए उड़ान भरी है। यहां पर आपको आज की ऐसी ही 5 खबरें पढ़ने को मिलेंगी। Also Read - Entertainment News of the Day: केजीएफ 3 के सीन्स को लेकर यश ने तोड़ी चुप्पी, भाषा को लेकर किच्चा सुदीप और अजय देवगन की हुई बहस
ललित मोदी पर बनेगी फिल्म
आईपीएल के पहले कमिश्नर ललित मोदी पर फिल्म बनने जा रही है। फिल्म '83' और फिल्म 'थलाइवी' के प्रोड्यूसर विष्णु वर्धन इंदूरी इस फिल्म को लेकर आ रहे हैं। ये फिल्म मशहूर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट बोरिया मजूमदार की ललित मोदी पर लिखी किताब पर आधारित होगी। यानी अब ललित मोदी और उनके आईपीएल से जुड़े विवादों को फिल्म में दिखाया जाएगा। Also Read - Entertainment News of The Day: अक्षय ने तंबाकू विज्ञापन करने पर मांगी माफी, प्रियंका-निक ने बताया बेटी का नाम
सुहाना, खुशी और अगस्त्य की डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर की डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म का डायरेक्शन जोया अख्तर कर रही है। रीमा कागती ने सोशल मीडिया पर एक क्लैपबोर्ड की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें फिल्म के पहले शॉट का जिक्र किया गया है। Also Read - Entertainment News of The Day: वरुण धवन का पुलिस ने काटा चालान, नागा चैतन्य करने जा रहे दूसरी शादी?
दूसरे तलाक पर अली मर्चेंट ने तोड़ी चुप्पी
लॉक अप में सारा खान के जाने के बाद अली मर्चेंट ने अपनी दूसरी शादी और दूसरे तलाक के बारे में भी बात की है। अली मर्चेंट ने दावा किया है कि उनकी दूसरी पत्नी उनके डीजे बनने से खुश नहीं थी। शादी के कुछ समय बाद ही अली मर्चेंट की दूसरी पत्नी ने उनसे अलग होने का फैसला किया।
एसिड पीकर मुनव्वर फारूकी की मां ने की थी आत्महत्या
कंगना रनौत के रिएलिटी शो 'लॉकअप' तेजी से अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। शो में कंटेस्टेंट्स लगातार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चौंकाने वाले खुलासे कर रहे हैं। मुनव्वर फारूकी ने खुलासा कि उनकी मां ने एसिड पीकर आत्महत्या कर ली थी।
ब्रेकअप की खबरों के बीच बॉयफ्रेंड संग निकलीं रिहाना
हॉलीवुड पॉप स्टार रिहाना को लेकर कुछ वक्त पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि रिहाना के बॉयफ्रेंड रॉकी ने उन्हें धोखा दिया है, जिसके बाद दोनों का रिश्ता खत्म होने की कगार पर है। इन खबरों के बीच एक ताजा रिपोर्ट में बताया है कि रिहाना ने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी को माफ करने की ठान ली है और उनके साथ बारबाडोस के लिए उड़ान भरी है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।