Entertainment News Of The Day 21th April 2022: 21 अप्रैल मनोरंजन जगत में कई दिलचस्प देखने को मिली हैं। अक्षय कुमार ने तंबाकू एड करने पर माफी मांगी है। प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने अपनी बेटी का नाम बताया है। हॉलीवुड स्टार रिहाना के बॉयफ्रेंड रॉकी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यहां पर आपको आज की ऐसी ही 5 खबरें पढ़ने को मिलेंगी। Also Read - Entertainment News of the Day: केजीएफ 3 के सीन्स को लेकर यश ने तोड़ी चुप्पी, भाषा को लेकर किच्चा सुदीप और अजय देवगन की हुई बहस
अक्षय कुमार को तंबाकू विज्ञापन करने पर हुआ पछतावा
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार हाल ही में पान मसाला का एक विज्ञापन किया था, जिसे लेकर वह लोगों के निशाने पर आ गए थे। फैंस ने उनके विज्ञापन की तो आलोचना की ही थी, साथ ही उन्हें ट्रोल भी किया था। फैंस की इस नाराजगी पर अब अक्षय कुमार का भी रिएक्शन आया है। उन्होंने अपने चाहने वालों से माफी मांगी है। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट लिखा है। Also Read - Entertainment News of The Day: आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी पर बनेगी फिल्म, सुहाना-खुशी-अगस्त्य की डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने बताया बेटी का नाम
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा और हॉलीवुड एक्टर निक जोनस सरोगेसी के जरिए के बेटी के माता-पिता बने। हालांकि फैंस काफी दिनों से इस कपल की बेटी के नाम की अनाउंसमेंट के लिए बेताब थे। ऐसे में अब प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस ने अपनी बेटी का नाम रखा है। टीएमजेड के मुताबिक प्रियंका और निक ने अपनी नन्ही सी बेटी का नाम मालती मेरी चोपड़ा जोनस रखा है। Also Read - Entertainment News of The Day: वरुण धवन का पुलिस ने काटा चालान, नागा चैतन्य करने जा रहे दूसरी शादी?
'बीस्ट' के फ्लॉप होने पर डायरेक्टर पर भड़के थलापति विजय के पिता
थलापति विजय के पिता एसए चंद्रशेकर ने फिल्म 'बीस्ट' को लेकर रिएक्शन दिया है। एसए चंद्रशेकर ने 'बीस्ट' के डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार के प्रति नाराजगी जाहिर की है। एक इंटरव्यू में एसए चंद्रशेकर ने नेल्सन दिलीपकुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि फिल्म ने पूरी तरह से उनके बेटे के स्टारडम के आधार पर काम किया है। फिल्म में कोई पटकथा नहीं थी और निर्देशक ने अपना रिसर्च सही तरह से नहीं किया है।
प्रेग्नेंट रिहाना के बॉयफ्रेंड रॉकी को पुलिस ने दबोचा
पॉप सिंगर रिहाना जहां एक तरफ मां बनने वाली हैं, वहीं अब उन पर मुसीबतों का पहाड़ टूटता नजर आ रहा है। बुधवार को रॉकी और रिहाना छुट्टियां मनाकर लौट रहे थे कि लॉस एंजेलस एयरपोर्ट पर पुलिस ने रॉकी को धर दबोचा। उनपर एक शख्स को गोली मारने का आरोप था। ये मामला हालांकि पिछले साल का है लेकिन पुलिस ने अब कार्रवाई करते हुए रॉकी को गिरफ्तार कर लिया है।
कलर्स से होगी इस शो की छुट्टी
कलर्स के शो 'नीमा डेनजोंगपा' को लेकर यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि शो जल्द ही बंद होने वाला है। इस बात को लेकर शो की लीड एक्ट्रेस सुरभि दास से भी सवाल किया गया, जिसपर एक्ट्रेस ने कहा, 'देखिए, जो होता है अच्छे के लिए होता है। लेकिन अभी तक हमें इस बारे में कुछ नहीं बताया गया है।'
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।