Entertainment News Of The Day 20th June 2022: मनोरंजन जगत से 20 जून को कई बड़ी खबरों ने ध्यान खींचा है। वरुण धवन, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर और अनिल कपूर स्टारर 'जुग जुग जियो' कानूनी पचड़े में फंस गई है। फिल्म को लेकर रांची में निर्माताओं के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में साउथ स्टार राम चरण की एंट्री हो गई है। करण जौहर अपने जिगरी दोस्त शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का बॉलीवुड डेब्यू कराने की तैयारी में जुटे हैं। यहां पर आपको आज की ऐसी ही 5 खबरें पढ़ने को मिलेंगी। Also Read - Entertainment News of the Day: केजीएफ 3 के सीन्स को लेकर यश ने तोड़ी चुप्पी, भाषा को लेकर किच्चा सुदीप और अजय देवगन की हुई बहस
रिलीज से पहले कानूनी पचड़े में फंसी 'जुग जुग जियो'
वरुण धवन, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर और अनिल कपूर स्टारर 'जुग जुग जियो' 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म के गाने वायरल होने के साथ ही 'जुग जुग जियो' को लेकर जबरदस्त चर्चा है। रिलीज से पहले राज मेहता के निर्देशन में बनी यह फिल्म कानूनी पचड़े में फंस गई है। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म को लेकर रांची में निर्माताओं के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। Also Read - Entertainment News of The Day: अक्षय ने तंबाकू विज्ञापन करने पर मांगी माफी, प्रियंका-निक ने बताया बेटी का नाम
राम चरण ने थामा सलमान खान का हाथ
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। खासतौर पर ये फिल्म अपनी स्टारकास्ट को लेकर काफी चर्चा में रही हैं। दरअसल, इस फिल्म की स्टारकास्ट में कई बार बदलाव हुआ है। अब लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में साउथ स्टार राम चरण की एंट्री हो गई है। Also Read - Entertainment News of The Day: आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी पर बनेगी फिल्म, सुहाना-खुशी-अगस्त्य की डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू
करण जौहर की फिल्म से होगा आर्यन खान का डेब्यू
शाहरुख खान के बच्चे भी फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम करने की तैयारी में हैं। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान फिल्ममेकर जोया अख्तर की फिल्म 'आर्चीज' के साथ डेब्यू की तैयारी में हैं। अब चर्चा है कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी अपने फिल्मी डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आर्यन खान की अपकमिंग फिल्म के लिए फिल्म निर्माता करण जौहर ने तैयारी शुरू कर दी है। करण जौहर अपने जिगरी दोस्त शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का बॉलीवुड डेब्यू कराने की तैयारी में जुटे हैं।
शोभिता धूलिपाला को डेट कर रहे नागा चैतन्य
साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से अलग होने के बाद नागा चैतन्य एक बार फिर एलिजिबल बैचलर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। अक्टूबर 2021 में सामंथा और चैतन्य ने फोर्मली अलग होने की घोषणा की। कपल के अलग होने की खबर सुनने के बाद दोनों के फैंस तगड़ा झटका लगा था। अब जो खबरें सामने आ रही हैं उनके मुताबिक चैतन्य को फिर से प्यार हो गया है! रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता को इन दिनों 'मेड इन हेवन' फेम शोभिता धूलिपाला के साथ उनके नए घर में देखा गया था। दोनों एक-दूसरे के साथ सहज लग रहे थे।
असीम-उमर को मिला इस शो में साथ काम करने का मौका
खबर है कि असीम रियाज और उमर रियाज को झलक दिखला में आने का ऑफर मिला है। ऐसे में हो सकता है कि असीम रियाज और उमर रियाज जल्द ही दुश्मन बनकर एक दूसरे को डांस फ्लोर पर टक्कर देते नजर आएं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।