Entertainment News Of The Day 20th May 2022: सिनेमा और टीवी की दुनिया से 20 मई को कई बड़ी खबरों ने लोगों का ध्यान खींचा है। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल आर खान (केआरके) को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है। जूनियर एनटीआर के बर्थडे पर फिल्म निर्माताओं ने एक्टर के फैंस को एक बड़ा तोहफा देते हुए उनकी फिल्म NTR 31 का फर्स्ट लुक जारी किया है। हॉलीवुड इंडस्ट्री की पॉपुलर पॉप सिंगर रिहाना ने बीती 13 मई, 2022 को बेटे को जन्म दिया है। हालांकि, रिहाना और उनके बॉयफ्रेंड A$AP रॉकी ने इस खबर को ऑफिशियल नहीं किया है। यहां पर आपको आज की ऐसी ही 5 खबरें पढ़ने को मिलेंगी। Also Read - Entertainment News of the Day: केजीएफ 3 के सीन्स को लेकर यश ने तोड़ी चुप्पी, भाषा को लेकर किच्चा सुदीप और अजय देवगन की हुई बहस
केआरके की बदतमीजी से परेशान हुए रणवीर सिंह
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को इंडस्ट्री का सबसे कूल एक्टर माना जाता है, जिनको दुनिया से फर्क ही नहीं पड़ता है। हालांकि, उनको केआरके के फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' को लेकर किए गए ट्वीट पसंद नहीं आए। रणवीर सिंह ने केआरके को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है। कमाल आर खान ने अपने ट्वीट में जानकारी दी है कि रणवीर सिंह ने उन्हें ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है। Also Read - Entertainment News of The Day: अक्षय ने तंबाकू विज्ञापन करने पर मांगी माफी, प्रियंका-निक ने बताया बेटी का नाम
कंगना रनौत की 'धाकड़' पर भारी पड़ी कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2'
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' और कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म 'भूल भुलैया 2' और फिल्म 'धाकड़' के फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की की बात करें तो कार्तिक आर्यन कंगना रनौत पर भारी पड़े हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहां 'भूल भुलैया 2' के 10-12 करोड़ रुपये का तो 'धाकड़' के सिर्फ 4-5 करोड़ रुपये के बिजनेस का अनुमान है। Also Read - Entertainment News of The Day: आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी पर बनेगी फिल्म, सुहाना-खुशी-अगस्त्य की डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू
जूनियर एनटीआर की NTR 31 के फर्स्ट लुक ने हिलाया इंटरनेट
साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर आज अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनकी अगली फिल्म एनटीआर 31 को लेकर भी दर्शकों की निगाहें जमी हुई थी। इस फिल्म को केजीएफ 2 फेम निर्देशक प्रशांत नील बनाने वाले हैं। जूनियर एनटीआर के बर्थडे पर फिल्म निर्माताओं ने एक्टर के फैंस को एक बड़ा तोहफा देते हुए उनकी इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया है।
सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस का विशाल कोटियान पर फूटा गुस्सा
एक्टर और 'बिग बॉस 13' के विनर सिद्धार्थ शुक्ला को अब इस दुनिया अब इस दुनिया में नहीं हैं। वहीं, उनके फैंस अपने पसंदीदा एक्टर को लेकर कुछ गलत बर्दाश्त नहीं करते हैं। अब टीवी एक्टर और 'बिग बॉस 15' के कंटेस्टेंट रहे विशाल कोटियान के एक म्यूजिक वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला को देखकर फैंस का पारा चढ़ गया और उन्होंने विशाल कोटियान की जमकर क्लास लगाई है।
रिहाना ने बेटे को दिया जन्म
हॉलीवुड इंडस्ट्री की पॉपुलर पॉप सिंगर रिहाना और उनके बॉयफ्रेंड A$AP रॉकी के घर में खुशियों ने दस्तक दी है। दरअसल, ये दोनों एक लड़के के माता-पिता बन गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिहाना ने बीती 13 मई, 2022 को बेटे को जन्म दिया है। हालांकि, रिहाना और उनके बॉयफ्रेंड ने इस खबर को ऑफिशियल नहीं किया है। एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी इस कपल को बधाई दी है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।