Entertainment News Of The Day 21th March 2022: 21 मार्च को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कई दिलचस्प खबरों ने ध्यान खींचा है। सलमान खान के काला हिरण शिकार मामले में अब एक नया अपडेट सामने आया है। सोनम कपूर जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली हैं। तेलुगु इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस गायत्री की 26 की उम्र में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यहां पर आपको आज की ऐसी ही 5 खबरें पढ़ने को मिलेंगी। Also Read - Entertainment News of the Day: केजीएफ 3 के सीन्स को लेकर यश ने तोड़ी चुप्पी, भाषा को लेकर किच्चा सुदीप और अजय देवगन की हुई बहस
Salman Khan को मिली राहत
सलमान खान अपने के पुराने केस को लेकर कई सालों से परेशान है। काला हिरण शिकार मामले में अब एक नया अपडेट सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, राजस्थान हाईकोर्ट ने केस की ट्रांसफर की याचिका को मंजूर कर लिया है। यानी अब सलमान खान के इस मामले से जुड़ी सभी याचिकाओं की सुनवाई राजस्थान हाईकोर्ट में होगी। Also Read - Entertainment News of The Day: अक्षय ने तंबाकू विज्ञापन करने पर मांगी माफी, प्रियंका-निक ने बताया बेटी का नाम
Sonam Kapoor के घर में गूंजने वाली है किलकारी
बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस सोनम कपूर जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली हैं। सोनम शादी के चार साल बाद प्रेग्नेंट हैं। इस बात की जानकारी सोनम ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप वाली फोटोज भी शेयर की हैं। Also Read - Entertainment News of The Day: आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी पर बनेगी फिल्म, सुहाना-खुशी-अगस्त्य की डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू
तेलुगु एक्ट्रेस Gayathri की सड़क दुर्घटना में मौत
तेलुगु इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस गायत्री उर्फ डॉली डी क्रूज की 26 की उम्र में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। अदाकारा जिस कार में यात्रा कर रही थी, उसकी हैदराबाद के गाचीबोवली इलाके में एक भयानक दुर्घटना हो गई। अदाकारा अपने दोस्त राठौड़ के साथ घर लौट रही थी, जो शुक्रवार की देर रात 18 मार्च को होली के जश्न के बाद उनके साथ कार में था।
Naagin 6 में हुई इस हसीना की एंट्री
कुछ समय पहले ही 'नागिन 6' के मेकर्स ने शो का प्रोमो फैंस के साथ शेयर किया है। 'नागिन 6' के नए प्रोमो में लाल नागिन धमाकेदार एंट्री करती नजर आ रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि उर्वशी की बेटी रीम लाल नागिन बनने वाली है। टीवी अदाकारा गायत्री नागिन 6 में रीम का किरदार निभा रही हैं।
The Kashmir Files ने पार किया 150 करोड़ का आंकड़ा
डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की अनुपम खेर स्टारर फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' बॉक्स रोज नए रिकॉर्ड बना रही हैं। अगर हम फिल्म की कमाई के आंकड़ों की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन से लेकर 10वें दिन तक कमाई रोज अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा है। फिल्म ने अब तक कुल कमाई 167.45 करोड़ की कर ली है। अगर हम 10वें दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 26.20 करोड़ के बीच कमाई की है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।