Entertainment News Of The Day 24Th Feb 2022: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से 24 फरवरी इन खबरों ने ध्यान खींचा। आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' रिलीज पर रोक लगाने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। अजीत कुमार की लीड रोल वाली धमाकेदार फिल्म वलिमै एक वेबसाइट्स पर लीक हो गई है। कंगना रनौत के शो में में अली मर्चेंट नजर आएंगे। यहां पर आपको आज की ऐसी ही 5 खबरें पढ़ने को मिलेंगी। Also Read - Entertainment News of the Day: केजीएफ 3 के सीन्स को लेकर यश ने तोड़ी चुप्पी, भाषा को लेकर किच्चा सुदीप और अजय देवगन की हुई बहस
Gangubai Kathiawadi की रिलीज को मिली हरी झंडी
आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' रिलीज पर रोक लगाने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस जेके महेश्वरी की पीठ ने फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की रिलीज को हरी झंडी दिखा दी है। सुप्रीम कोर्ट गूबाई का दत्तक पुत्र बताने वाले याचिकाकर्ता बाबू रावजी शाह की याचिका खारिज कर दी। Also Read - Entertainment News of The Day: अक्षय ने तंबाकू विज्ञापन करने पर मांगी माफी, प्रियंका-निक ने बताया बेटी का नाम
Saif Ali Khan का फिल्म विक्रम वेधा से लुक रिलीज
फिल्म विक्रम वेधा से सैफ अली खान का भी नया लुक सामने आया है। सैफ इस लुक में काफी धाकड़ दिख रहे हैं। काले चश्म के साथ सफेद रंग की टीशर्ट और नीले रंग की जींस पहनी हुई है। ऋतिक रोशन जहां इस फिल्म में एक गैंगस्टर का रोल कर रहे हैं। वहीं सैफ अली खान फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे। Also Read - Entertainment News of The Day: आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी पर बनेगी फिल्म, सुहाना-खुशी-अगस्त्य की डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू
Valimai को तमिलरॉकर्स ने किया लीक
साउथ के सुपरस्टार अजीत कुमार की लीड रोल वाली धमाकेदार फिल्म वलिमै 24 फरवरी यानी आज रिलीज हो गई है। इस फिल्म का जलवा देश के साथ-साथ विदेश में खूब देखने को मिल रहा है। खबरें आ रही हैं कि वलिमै एक वेबसाइट्स पर लीक हो गई है। इस फिल्म को लीक करने में के मामले में तमिल रॉकर्स साइट का नाम सबसे पहले आ रहा है।
Jennifer Lawrence ने पहले बच्चे को दिया था जन्म
अमेरिकन एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस और उनके पति कुक मोरानी के घर में खुशियों ने दस्तक दी है। दरअसल, उन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। इस कपल ने सितंबर, 2021 में कन्फर्म किया था कि उनके घर में नया मेहमान आने वाला है। साल 2019 को जेनिफर लॉरेंस और कुक मोरानी को शादी की थी।
Kangana Ranaut के शो में नजर आएंगे अली मर्चेंट
टीवी एक्टर अली मर्चेंट लंबे समय से टीवी से गायब चल रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि अली मर्चेंट कंगना रनौत के रिएलिटी शो लॉक अप में कैद होने के लिए राजी हो गए हैं। जल्द ही अली मर्चेंट कंगनी रनौत के शो में नजर आएंगे।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।