Entertainment News of The Day 24th January 2022: एंटरटेनमेंट जगत के लिए जनवरी 2022 के आखिरी हफ्ते की शुरुआत काफी धमाकेदार रही है। 24 जनवरी के दिन एंटरटेनमेंट के गलियारों से कई धमाकेदार खबरें सामने आईं, जिन्होंने फैंस के चेहरों पर मुस्कुराहट बिखेर दी। फैंस जिन खबरों का इंतजार लम्बे समय से कर रहे थे, वो आज के दिन जाकर पक्की हुई हैं। चाहें 'नागिन 6' में शामिल होने वाली हीरोइनों की बात हो या फिर चियान विक्रम की 'महान' की रिलीज डेट; इन सभी को लेकर आज कई बड़े खुलासे हुए हैं। तो फिर देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं आज की 5 सबसे बड़ी खबरें बताने का सिलसिला... Also Read - Entertainment News of the Day: केजीएफ 3 के सीन्स को लेकर यश ने तोड़ी चुप्पी, भाषा को लेकर किच्चा सुदीप और अजय देवगन की हुई बहस
'नागिन 6' में होगी सुधा चंद्रन और उर्वशी ढोलकिया की वापसी:
कलर्स चैनल का सुपरनैचुरल शो नागिन के निर्माता जल्द ही इसका छठा सीजन दर्शकों के सामने पेश करने वाले हैं। इस शो के साथ अब तक कई लोगों के नाम जुड़ चुके हैं। ताजा खबरों की मानें तो 'नागिन 6' (Naagin 6) में अदाकारा सुधा चंद्रन और उर्वशी ढोलकिया की वापसी होने जा रही हैं। ये दोनों अदाकाराएं शो में जहरीली नागिन का किरदार निभाती दिखेंगी। Also Read - Entertainment News of The Day: अक्षय ने तंबाकू विज्ञापन करने पर मांगी माफी, प्रियंका-निक ने बताया बेटी का नाम
'बच्चन पांडे' को मिला 175 करोड़ का ऑफर:
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कृति सेनॉन (Kriti Sanon) की अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) को लेकर सामने आई खबर में बताया गया है कि एक ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इसे खरीदने के लिए 175 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है। होली के मौके पर रिलीज होने वाली बच्चन पांडे को एक ओटीटी प्लेटफॉर्म खरीदना चाहता है, जिस कारण उसने मेकर्स को इतना बड़ा ऑफर दिया है। Also Read - Entertainment News of The Day: आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी पर बनेगी फिल्म, सुहाना-खुशी-अगस्त्य की डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू
फिल्म 'महान' की रिलीज डेट हुई पक्की:
चियान विक्रम और ध्रुव की अपकमिंग फिल्म 'महान' (Mahaan) की रिलीज डेट पक्की हो गई है। काफी समय से टल रही 'महान' को मेकर्स 10 फरवरी के दिन अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज करेंगे। चियान और ध्रुव की इस फिल्म का इंतजार दर्शक काफी लम्बे समय से कर रहे हैं।
पूनम दुबे ने किया 'पुष्पा' के गाने पर डांस:
भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा पूनम दुबे (Poonam Dubey) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो 'पुष्पा' के सुपरहिट गाने 'सामी-सामी' पर डांस करती दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो पर अब तक लाखों लोगों के लाइक आ चुके हैं।
'बीस्ट' के लिए थलापति विजय को मिले 100 करोड़ रुपये:
साउथ सिनेमा से सामने आई ताजा रिपोर्ट के अनुसार कलाकार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) ने फिल्म 'बीस्ट' (Beast) के लिए 100 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। थलापति विजय की 'मास्टर' ने साल 2021 में बम्पर कमाई की थी, जिसके बाद से हर कोई उनके स्टारडम को सलाम कर रहा है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।