Entertainment News Of The Day 27th March 2022: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 27 मार्च को कई खबरों ने उथल-पुथल मचाई है। शाहरुख खान और सलमान खान जून में फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग करेंगे। श की अपकमिंग फिल्म 'केजीएफ 2' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' शूटिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। यहां पर आपको आज की ऐसी ही 5 खबरें पढ़ने को मिलेंगी। Also Read - Entertainment News of the Day: केजीएफ 3 के सीन्स को लेकर यश ने तोड़ी चुप्पी, भाषा को लेकर किच्चा सुदीप और अजय देवगन की हुई बहस
जून में Tiger 3 की शूटिंग करेंगे Shah Rukh Khan-Salman Khan
शाहरुख खान आने वाले जून में सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' के लिए शूटिंग करेंगे। गौरतलब है कि शाहरुख खान का फिल्म 'टाइगर 3' में और सलमान खान का फिल्म 'पठान' में कैमियो रोल है। अभी दोनों स्टार लगातार बिजी हैं और जून महीने में अपनी-अपनी शूटिंग से ब्रेक लेकर फिल्म 'टाइगर 3' के लिए एक सीक्वेंस को पूरा करेंगे। Also Read - Entertainment News of The Day: अक्षय ने तंबाकू विज्ञापन करने पर मांगी माफी, प्रियंका-निक ने बताया बेटी का नाम
Brahmastra के सेट से Ranbir Kapoor-Alia Bhatt के फोटोज लीक
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' शूटिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। एक तस्वीर में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक साथ खड़े हैं और उनके साथ कुछ और लोग नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में रणबीर कपूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य से बात करते दिखाई दे रहे हैं। तीसरी तस्वीर में रणबीर कपूर कहीं जाते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके आसपास कुछ लोग और पुलिस नजर आ रही है। Also Read - Entertainment News of The Day: आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी पर बनेगी फिल्म, सुहाना-खुशी-अगस्त्य की डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू
Yash की फिल्म KGF 2 का ट्रेलर रिलीज
साउथ सुपरस्टार यश की अपकमिंग फिल्म 'केजीएफ 2' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ये फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघर पहुंचने वाली है। ट्रेलर उम्मीद के मुताबिक ही बेहद जबरदस्त है। जिसमें कन्नड़ सुपरस्टार यश का स्वैग देखते ही बन रहा है। जारी हुआ फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देने के लिए काफी है।
Jr NTR के हाथ लगी बड़ी बॉलीवुड फिल्म
इस बीच, चर्चा रही कि आरआरआर के सुपरहिट होते ही टॉलीवुड सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के हाथ बड़ी बॉलीवुड फिल्म लगी है। चर्चा है कि इस फिल्म को टी-सीरीज बैनर बनाने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जूनियर एनटीआर को भी फिल्म का कॉन्सेप्ट खासा पसंद आया। जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म स्टार को इस फिल्म के लिए साइन कर लिया है। हालांकि हमें अभी इन खबरों के आधिकारिक ऐलान का इंतजार है।
Bharti Singh के होने वाले बच्चे का नाम मांगा सुझाव
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया इन दिनों 'हुनरबाज' को होस्ट कर रहे हैं और उन्होंने शूटिंग के दौरान 'हुनरबाज' के जज से अपने होने वाले बच्चे के नाम का सुझाव मांगा है। शो के जज करण जौहर और परिणीति चोपड़ा ने इस कपल को उनके बच्चे के लिए कई नाम सजेस्ट किए हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।