Entertainment News Of The Day 27th May 2022: 27 मई को मनोरंजन जगत की इन बड़ी खबरों ने ध्यान खींचा है। अक्षय कु्मार की फिल्म 'पृथ्वीराज' नाम बदलने के लिए करणी सेना शुरुआत से ही प्रदर्शन कर रही है। आखिरकार यशराज फिल्म्स को करणी सेना की बात माननी पड़ी और फिल्म का नाम बदल दिया गया है। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में एनसीबी की तरफ से क्लीन चिट मिल गई है। फिल्म ‘पुष्पा 2’ के ही एक एक्टर ने इसकी रिलीज डेट पर खुलासा किया है। यहां पर आपको आज की ऐसी ही 5 खबरें पढ़ने को मिलेंगी। Also Read - Entertainment News of the Day: केजीएफ 3 के सीन्स को लेकर यश ने तोड़ी चुप्पी, भाषा को लेकर किच्चा सुदीप और अजय देवगन की हुई बहस
अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' का बदला जाएगा नाम
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कु्मार की फिल्म 'पृथ्वीराज' जब से अनाउंस हुई तब से विवादों से घिरी रही है। करणी सेना शुरुआत से ही इस फिल्म का नाम बदलने के लिए प्रदर्शन कर रही है। आखिरकार यशराज फिल्म्स को करणी सेना की बात माननी पड़ी और फिल्म की रिलीज के एक सप्ताह पहले नाम बदल दिया गया है। फिल्म 'पृथ्वीराज' का नाम 'सम्राट पृथ्वीराज' होगा। इस नाम से फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। Also Read - Entertainment News of The Day: अक्षय ने तंबाकू विज्ञापन करने पर मांगी माफी, प्रियंका-निक ने बताया बेटी का नाम
ड्रग्स केस में आर्यन खान को एनसीबी ने दिया क्लीन चिट
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में एनसीबी की तरफ से क्लीन चिट मिल गई है। ये केस पिछले साल अक्टूबर का है जब एनसीबी ने मुंबई कोस्ट पर एक क्रूज पर 2 अक्टूबर छापा मारा था। इसके बाद आर्यन खान की गिरफ्तारी हुई थी और उन्हें 28 दिन के लिए जेल में रहना पड़ा था। इसके बाद आर्यन को जमानत मिल गई थी लेकिन अब आखिरकार उन्हें इस केस से ही छुटकारा मिल गया है और एनसीबी ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है। Also Read - Entertainment News of The Day: आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी पर बनेगी फिल्म, सुहाना-खुशी-अगस्त्य की डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू
‘पुष्पा 2’ के इस एक्टर ने लीक कर दी रिलीज डेट!
इन दिनों साउथ की फिल्मों का जबरदस्त बोलबाला है। पिछले कुछ समय में रिलीज हुई फिल्में जैसे 'पुष्पा', आरआरआर और केजीएफ 2 ने बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया है। इनमें से अब पुष्पा के बाद पुष्पा 2 का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म के बारे में हर कोई जानना चाह रहा है कि सेकेंड पार्ट कब आएगा। फिल्म के ही एक एक्टर ने इसकी रिलीज डेट पर खुलासा किया है।
मुन्नवर फारुकी गर्लफ्रेंड संग करेंगे 'ऑनस्क्रीन' रोमांस
स्टैंडअप कॉमेडियन मुन्नवर फारुकी की किस्मत लॉक अप के बाद से एकदम से चमक उठी है। कॉमेडियन के शो जीतने के बाद अब उनकी हर तरफ चर्चा हो रही है और तो और उन्हें कई प्रोजेक्ट्स मिलना भी शुरू हो गए हैं। लॉक अप के बाद अचानक से मुन्नवर ने अपनी गर्लफ्रेंड नाजिला सिताशी का खुलासा कर दिया था। अब उनके फैंस के लिए एक अलग ही खुशखबरी सामने आई है। दरअसल मुन्नवर अपनी गर्लफ्रेंड नाजिला सिताशी के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं।
हॉलीवुड एक्टर रे लिओटा का 67 साल की उम्र में निधन
हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, हॉलीवुड एक्टर रे लिओटा का निधन हो गया है। उन्होंने 67 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि रे लिओटा फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। जब उनका निधन हुआ तब वह सो रहे थे। रे लिओटा की मौत पर हॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ ही बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी शोक व्यक्त कर रहे हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।