Entertainment News Of The Day 28th May 2022: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की 28 मई को इन बड़ी खबरों ने ध्यान खींचा है। अक्षय कुमार 'कैप्सूल गिल' नाम की फिल्म में नजर आएंगे। परिणीति चोपड़ा इसमें अक्षय कुमार की पत्नी के रोल में नजर आएंगी। सोनू सूद ने साउथ और बॉलीवुड में चल रही उठापटक के बीच बयान देकर आग में घी का काम किया है। आर्यन खान को क्लीन चिट मिलने पर फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने रिएक्शन दिया है। यहां पर आपको आज की ऐसी ही 5 खबरें पढ़ने को मिलेंगी। Also Read - Entertainment News of the Day: केजीएफ 3 के सीन्स को लेकर यश ने तोड़ी चुप्पी, भाषा को लेकर किच्चा सुदीप और अजय देवगन की हुई बहस
'कैप्सूल गिल' में परिणीति संग इश्क लड़ाएंगे अक्षय
अक्षय कुमार 'कैप्सूल गिल' नाम की फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म में वो चीफ माइनिंग इंजीनियर का रोल कर रहे हैं। फिल्म की कहानी कोल माइनिंग पर है और इसमें साल 1989 की कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी। परिणीति चोपड़ा इसमें अक्षय कुमार की पत्नी के रोल में नजर आएंगी। Also Read - Entertainment News of The Day: अक्षय ने तंबाकू विज्ञापन करने पर मांगी माफी, प्रियंका-निक ने बताया बेटी का नाम
सोनू सूद ने बॉलीवुड और साउथ की लड़ाई में डाला घी
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद जल्द ही फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' में नजर आने वाले हैं। इसी बीच सोनू सूद ने साउथ और बॉलीवुड में चल रही उठापटक के बीच बयान देकर आग में घी का काम किया है। सोनू सूद ने कहा साउथ की फिल्मों में काम करना उन्हें 'खराब हिंदी फिल्में' करने से बचाता है। Also Read - Entertainment News of The Day: आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी पर बनेगी फिल्म, सुहाना-खुशी-अगस्त्य की डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू
आर्यन को क्लीन चिट मिलने पर राम गोपाल वर्मा ने दिया रिएक्शन
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में एनसीबी ने क्लीन चिट मिल गई है। साल 2021 के अक्टूबर में आर्यन खान को क्रूज पर ड्रग्स पार्टी करने के मामले में बुक किया गया था। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था। आखिरकार, 27 मई को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आर्यन खान को इस मामले में क्लीन चिट दे दी है। अब आर्यन खान को क्लीन चिट मिलने पर फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने रिएक्शन दिया है।
'पुष्पा 2' के लिए अब दोगुनी फीस वसूलेंगे निर्देशक सुकुमार
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर निर्देशक सुकुमार की फिल्म पुष्पा के अगले पार्ट (पुष्पा- द रूल) पर हर किसी की नजर है। इस फिल्म के दूसरे पार्ट पर इन दिनों तेजी से काम चल रहा है। सामने आ रही ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो निर्देशक सुकुमार अल्लू अर्जुन स्टारर अपनी अगली फिल्म 'पुष्पा 2' के लिए भारी भरकम फीस वसूलने वाले हैं।
अमन वर्मा ने सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल पर किया कमेंट
अमन वर्मा एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल पर किये गए कमेंट के कारण चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि 'बिग बॉस' ने लोगों का मनोरंजन करना बंद कर दिया है। एक्टर ने कहा, 'बिग बॉस ने मनोरंजन करना बंद कर दिया है। मुझे 13वां सीजन सबसे बेस्ट लगा, क्योंकि इसमें सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल और रश्मि देसाई थे। सबकी अलग पर्सनैलिटी थी, जिससे शो देखने में मजा आता था। लेकिन पिछले दो सीजन उम्मीद पर खरे नहीं उतरे।'
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।