Entertainment News of The Day: एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज दिन भर हलचल मची रही। लिएंडर पेस से लेकर आलिया भट्ट तक की खबरें सबसे ऊपर रहीं तो वहीं रणबीर कपूर भी चर्चा का विषय बने। टीवी जगत से भी एक बार फिर तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा का नया प्रोजेक्ट सामने आया है। आइए आपको एक एक करते बताते हैं एंटरटेनमेंट जगत की दिनभर की 5 बड़ी खबरें। Also Read - नीतू कपूर ने शेयर की आलिया-रणबीर की Unseen फोटो, तस्वीर देख झूम उठे फैंस
गंगूबाई काठियाड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर गाड़े झंडे
आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी 25 फरवरी को रिलीज हो गई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही जबरदस्त कमाई की और एक दिन में ही 10.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। अब वीकेंड पर तो फिल्म झंडे ही गाड़ देगी। फिल्म में आलिया के अलावा अजय देवगन और विजय राज ने भी धांशू परफोर्मेंस दी है। फिल्म को हिट होने के लिए कम से कम 110 करोड़ कमाने होंगे। पहले दिन के आंकड़े को देखकर लग रहा है कि ये टारगेट जल्द पूरा कर लेगी।
लिएंडर पेस घरेलू हिंसा में दोषी करार
मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस रिया पिल्लई के साथ घरेलू हिंसा के मामले में टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस को दोषी पाया है। ये मामला 2014 का था। मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने लिएंडर पेस को एक्ट्रेस रिया पिल्लई को मुआवजा देने का भी आदेश दिया है। कोर्ट के आदेश के मुताबिक, लिएंडर पेस (Leander Paes) को रिया पिल्लई को मासिक रखरखाव के तौर पर एक लाख रुपये तो देने ही पड़ेंगे, साथ ही अगर एक्ट्रेस ने उनके साथ साझा किये गए निवास पर न रहने का फैसला किया तो भी लिएंडर पेस को 50 हजार रुपये का मासिक किराया अदा करना पड़ेगा। Also Read - आलिया भट्ट के एक्स-बॉयफ्रेंड और रणबीर कपूर की एक्स-गर्लफ्रेंड ने कपल के जल्द पेरेंट्स बनने की खबरों पर दिया रिएक्शन
रणबीर कपूर अपनी ही फिल्म को नहीं दे पा रहे टाइम
रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म में ब्रह्मास्त्र में बिजी हैं। इतना की वो अब अपनी दूसरी फिल्मों को भी डेट नहीं दे पा रहे हैं। पिछले साल की शुरुआत में एनिमल नाम की फिल्म का ऐलान हुआ था लेकिन अब तक फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो पाई है। बॉलीवुड लाइफ को इंडस्ट्री के एक सोर्स ने बताया, ''रणबीर अपनी आने वाली फिल्म को डेट नहीं दे पा रहे हैं। और उनकी देरी के कारण अभी तक फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो पाई है। फिल्म के अन्य स्टार कास्ट भी रणबीर की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं ताकि वो भी शूटिंग शुरू कर सकें।'' Also Read - आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद कंडोम कंपनी ने लिए मजे, बोले 'महफिल में तेरी हम...'
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के म्यूजिक वीडियो का पोस्टर रिलीज
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा एक बार फिर रोमांस करते नजर आएंगे। दरअसल उनकी नई म्यूजिक वीडियो का पोस्टर सामने आ गया है। फैंस इसे देखकर बेहद खुश हैं। इनके गाने का नाम है रुला देती है। पोस्टर को करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है। करण कुंद्रा ने 'रुला देती है' के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, "रुला देती है' कई खास कारणों से मेरे दिल में रहने वाला है क्योंकि यह मेरी स्वीट हार्ट, मेरी लड्डू के साथ मेरा पहला गाना है। यह गाना देसी म्यूजिक फैक्ट्री के यू-ट्यूब चैनल पर तीन मार्च को रिलीज होगा, ऐसे में हमारे साथ जुड़े रहें।"
भाग्यश्री और हिमालय दसानी स्मार्ट जोड़ी पर ले रहे हैं सबसे ज्यादा फीस
भाग्यश्री और उनके पति हिमालय दसानी स्मार्ट जोड़ी पर सबसे ज्यादा फीस ले रहे हैं जबकि माना जा रहा था कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन सबसे ज्यादा फीस ले रहे होंगे। भाग्यश्री और उनके पति हिमालय दसानी को एक एपिसोड के लिए 10 लाख रुपये मिल रहे हैं जबकि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को एक एपिसोड के 7 लाख रुपये मिल रहे हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।