Entertainment News Of The Day: एंटरटेनमेंट जगत के लिए 26 फरवरी का दिन कुछ खास नहीं रहा। इस दिन एंटरटेनमेंट जगत से कोई धमाकेदार ब्रेकिंग न्यूज नहीं आई लेकिन जो खबरें आईं उन्होंने फैंस के बीच छोटे-छोटे धमाके जरूर किए। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको आज की 5 बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं, जिन्हें पढ़कर आप समझ जाएंगे कि आज के दिन एंटरेटनमेंट इंडस्ट्री में क्या-क्या हुआ ? Also Read - Salman Khan को इन 2 सुपरस्टार्स ने दिया खुला चैलेंज, Eid 2022 पर ‘Tiger 3’ के सामने रिलीज करेंगे अपनी फिल्में
1. Aly Goni ने घरवालों के सामने किया KISS:
टीवी इंडस्ट्री के हैंडसम हंक अली गोनी (Aly Goni) इन दिनों कश्मीर में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। उनकी गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) भी इन दिनों उनके साथ ही हैं। जैस्मिन ने अली के 30वें जन्मदिन पर खूब धमाल मचाया, जिसका खुलासा तस्वीरें पहले ही कर चुकी हैं। इन तस्वीरों में यह खुलासा भी हुआ है कि अली गोनी ने अपने घरवालों के सामने ही जैस्मिन को किस कर डाला है। Also Read - Anniyan निर्माता को निर्देशक Shankar ने दिया मुंहतोड़ जवाब, शुरू होने से पहले ही विवादों के घेरे में आई Ranveer Singh की साइको थ्रिलर फिल्म
2. दीपिका पादुकोण के बैग पर पड़ा डाका:
बीती रात दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) मीडिया के सामने आईं, जहां वो फैंस की भीड़ में फंसी दिखीं। दीपिका पादुकोण के साथ भीड़ में बदतमीजी की खबरें सामने आ रही हैं। सुनने में आ रहा है कि एक इंसान ने भीड़ का फायदा उठाकर उनका बैग छीनने की कोशिश की। Also Read - 'Dostana 2' से Kartik Aaryan का हुआ पत्ता साफ, Sharan Sharma की अपकमिंग फिल्म में भी नहीं आएंगे नजर
3. कपिल शर्मा के दोस्त की फिल्म में विलेन बनेंगे चंदन प्रभाकर:
द कपिल शर्मा शो में चंदू का किरदार निभाने वाले चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) को लेकर एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वो कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के दोस्त राजीव ढींगरा की अपकमिंग फिल्म में विलेन का किरदार निभाते दिखेंगे।
4. रश्मिका मंदाना ने मुंबई में खरीदा घर:
साउथ अदाकारा रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) ने बॉलीवुड में धमाका करने की पूरी तैयारी कर ली है। खबरों की मानें तो रश्मिका मंदाना ने मुंबई में एक नया घर खरीदा है। इस घर से वो अपनी बॉलीवुड यात्रा शुरू करेंगी।
5. सरगुन मेहता ने रवि और निया की किस पर दिया बयान:
रवि दुबे (Ravi Dubey) ने बताया है कि उनकी पत्नी सरगुन मेहता (Sargun Mehta) को उनके और निया शर्मा (Nia Sharma) के किसिंग सीन से कोई परेशानी नहीं है। निया शर्मा ने कुछ दिनों पहले रवि दुबे को बेस्ट किसर बताया था, जिस पर दोनों लोग मिलकर हंसे थे। रवि ने बताया कि सरगुन और निया अच्छी दोस्त हैं और सरगुन जानती हैं कि निया एकदम मुंहफट हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।