Entertainment News of the Day: सोमवार का दिन फिल्म इंडस्ट्री के लिए खास रहा। इस दिन कई सारी बड़ी खबरों ने लोगों का ध्यान खींचा। दिन की सबसे बड़ी खबर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार बने। सोमवार को साल 2019 के लिए 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान हो गया। इसके अलावा एक्टर कार्तिक आर्यन कोरोना पॉजिटिव हो गए। हमारी खास रिपोर्ट में पढ़िए दिन की 5 बड़ी एंटरटेनमेंट खबरें... Also Read - Entertainment News of The Day: Pathan सेट पर कोरोना का खौफ, क्वारंटाइन हुए Shah Rukh Khan तो Malaika Arora ने गुपचुप कर ली Arjun Kapoor से सगाई?
67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान
सोमवार को साल 2019 के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान हो गया। इसमें जहां सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म को बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला तो वहीं कंगना रनौत फिल्म 'मणिकर्णिका' और 'पंगा' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस बनीं। बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मनोज बाजपेयी (भोंसले) और धनुष (असुरन) के लिए मिला। बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड मराक्कर (मलयालम) को मिला। बात करें बेस्ट प्लेबैक सिंगर्स की तो बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का खिताब बी प्राक को फिल्म केसरी के 'तेरी मिट्टी' गाने के लिए मिला। वहीं बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर के खिताब के लिए सावनी रविंद्र के नाम पर मुहर लगी। सावनी ने मराठी फिल्म 'बार्डो' का गाना 'रान पेतेला' गाया है। Also Read - Entertainment News of The Day: Indira Krishnan ने Yeh Hai Chahatein के मेकर्स पर लगाए गंभीर आरोप, Nachiket Lele ने बताया अपना फेवरेट प्रतियोगी
कोरोना पॉजिटिव हुए कार्तिक आर्यन
फिल्म सितारों का कोरोना संक्रमित होना लगातार जारी है। हाल ही में सतीश कौशिक को कोरोना हुआ था कि सोमवार को कार्तिक आर्यन भी इस वायरस की चपेट में आ गए। इसकी जानकारी खुद कार्तिक ने दी। कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, 'पॉजिटिव हो गया। दुआ करो।' देखिए कार्तिक का पोस्ट... Also Read - Entertainment News of the Day: Pawandeep Rajan को हुआ Corona? Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में जल्द एंट्री मारेंगे Karan Kundrra
एक और स्टारकिड को लॉन्च करेंगे करण जौहर
सोमवार को खबर आई कि बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने जा रही हैं। शनाया कपूर को लॉन्च करने की जिम्मेदारी करण जौहर के कंधों पर रहेगी। करण जौहर ने शनाया कपूर की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'शनाया कपूर डीसीए स्क्वॉड में स्वागत है। आप एक कभी न भूल पाने वाली जर्नी का हिस्सा बनने जा रही हैं। आपकी पहली फिल्म इस जुलाई से शुरू होगी, जिसे धर्मा प्रोडक्शन बनाएगा।' देखिए करण जौहर का पोस्ट...
डिलीवरी के बाद पहली बार बेटी के साथ बाहर निकलीं अनुष्का
11 जनवरी को अनुष्का शर्मा एक बेटी की मां बनीं और वमिका को जन्म दिया। बेटी के जन्म के बाद पहली बार अनुष्का अपनी बेटी को लेकर बाहर निकलीं। अनुष्का को बेटी विराट और पति विराट कोहली के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं। हालांकि इस बार भी उन्होंने बेटी का चेहरा नहीं दिखाया। देखिए अनुष्का और विराट की वायरल तस्वीरें....
ससुराल सिमर का 2 से छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं दीपिका कक्कड़
सोमवार को ससुराल सिमर का 2 का प्रोमो रिलीज किया गया। दूसरे सीजन में लीड रोल में फिर से दीपिका कक्कड़ नजर आएंगी। प्रोमो आने के बाद से दीपिका के फैंस खासे खुश हैं। प्रोमो जारी करते हुए कलर्स ने लिखा, 'आपकी चहेती सिमर लौट आई है आप सबसे मिलने। क्या आप तैयार हैं उससे मिलने के लिए। देखिए उससे जल्द ही ससुराल सिमर का 2 में।' देखिए प्रोमो....
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।