मंगलवार का दिन फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी खबरों भरा रहा। दिन में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'थलाइवी' (Thalaivi) का ट्रेलर रिलीज हुआ। वहीं शाम को साउथ से खबर आई कि राणा दग्गुबाती की फिल्म 'हाथी मेरे साथी' (Haathi Mere Saathi) की रिलीज टाल दी गई है। इसके अलावा टीवी की दुनिया से खबर है कि नच बलिए 10 मेकर्स ने शाहीर शेख और रुचिका कपूर को अप्रोच किया है। यहां पढ़िए दिन की टॉप खबरें... Also Read - Entertainment News of The Day: Pathan सेट पर कोरोना का खौफ, क्वारंटाइन हुए Shah Rukh Khan तो Malaika Arora ने गुपचुप कर ली Arjun Kapoor से सगाई?
कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' का ट्रेलर रिलीज
मंगलवार (23 मार्च) को कंगना रनौत का जन्मदिन था। इसी मौके पर कंगना की मचअवेटेड फिल्म 'थलाइवी' का ट्रेलर रिलीज किया गया। फिल्म के ट्रेलर को लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म में कंगना रनौत तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता का किरदार निभा रही हैं। 3 मिनट 22 सेकेंड के इस ट्रेलर में जयललिता के हीरोइन बनने से लेकर राजनीति की दुनिया में कदम रखने तक झलक दिखाई गई है। ट्रेलर में कंगना रनौत काफी दमदार लुक में दिखाई दे रही हैं। देखिए.....VIDEO
'हाथी मेरे साथी' की रिलीज डेट टली
साउथ स्टार राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) की फिल्म 'हाथी मेरे साथी' से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। मेकर्स ने ऐन मौके पर फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव कर दिया है। पहले ये फिल्म 26 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसे अनिश्चितकाल के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है। वहीं फिल्म के तमिल और तेलुगु वर्जन तय तारीख पर ही रिलीज होंगे। देखिए मेकर्स का ट्वीट.... Also Read - Entertainment News of The Day: Indira Krishnan ने Yeh Hai Chahatein के मेकर्स पर लगाए गंभीर आरोप, Nachiket Lele ने बताया अपना फेवरेट प्रतियोगी
नच बलिए 10 के मेकर्स ने किया शाहीर शेख और रुचिका कपूर को अप्रोच
डांसिंग रिएलिटी शो 'नच बलिए 10' के मेकर्स ने टीवी इंडस्ट्री की मशहूर जोड़ी शाहीर शेख और उनकी पत्नी रुचिका कपूर को शो का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया है। हालांकि शाहीर और रुचिका की तरफ से अभी इस पर आखिरी जवाब नहीं आया है। जब से यह खबर सामने आई है तभी से दोनों के फैंस शाहीर और रुचिका को शो में देखने के बेताब हैं। Also Read - Entertainment News of the Day: Pawandeep Rajan को हुआ Corona? Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में जल्द एंट्री मारेंगे Karan Kundrra
शूटिंग शुरू होते ही टाइगर 3 मेकर्स को सताने लगा डर
टाइगर 3 की शूटिंग शुरू हो चुकी है और मेकर्स को अभी से फिल्म से जुड़ी जानकारी लीक होने का डर लगने लगा है। इसके लिए मेकर्स ने बहुत ही खास प्लान बनाया है। एक सूत्र ने बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में कहा, 'फिल्म की कास्ट के लुक्स, कहानी समेत बाकी काम की बातों के लीक होने को लेकर मेकर्स की चिंता स्वाभाविक है। इससे बचने का सबसे आसान तरीका तो विदेश में शूटिंग करना है। जब शूटिंग मुंबई में हो रही है। इसलिए फिल्म से जुड़े दिग्गज लीक के साये को फिल्म से दूर रखने के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं।'
तेजस से सामने आया कंगना का पहला लुक
मंगलवार को कंगना रनौत अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर कंगना की अपकमिंग फिल्म 'तेजस' से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है। फर्स्ट लुक शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, 'डियर तेजस, अपने पंख फैलाओ, आज और हमेशा ऊंची उड़ान भरो। कंगना रनौत आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।' देखिए फर्स्ट लुक...
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज , ट्विटर पेज ,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।