Entertainment News Of The Day 6th April 2022: टीवी से लेकर बॉलीवुड की दुनिया की आज कई खबरें दिन भर सोशल मीडिया और अन्य जगह छाई रही है। सबसे बड़ी खबर आलिया और रणबीर की शादी से जुड़ी रही। जिसका फैंस काफी दिन से इंतजार कर रहे थे। इन दोनों की शादी को लेकर रोज नई डेट सामने आ रही है। इसके आलावा साउथ से एक बड़ी खबर सामने आई की सामंथा रुथ प्रभु से अलग होने के बाद नागा चैतन्य को अपनी पहली फिल्म मिल गई है। तो तलिए पढ़ते है आज की ऐसी ही 5 खबरें जो जमकर चर्चा में रही। Also Read - Entertainment News of the Day: केजीएफ 3 के सीन्स को लेकर यश ने तोड़ी चुप्पी, भाषा को लेकर किच्चा सुदीप और अजय देवगन की हुई बहस
पंजाबी स्टाइल में होगी दोनों की शादी
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर और आलिया की शादी पंजाबी स्टाइल में होगी और शादी की रस्में 13-14 अप्रैल से ही शुरू हो जाएंगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि शादी की तारीख अभी तक 17 अप्रैल बताई जा रही है। Also Read - Entertainment News of The Day: अक्षय ने तंबाकू विज्ञापन करने पर मांगी माफी, प्रियंका-निक ने बताया बेटी का नाम
नागा चैतन्य को मिली नई फिल्म
नागा चैतन्य ने सामंथा से अलग होने के बाद पहली फिल्म साइन की है। जबकि इससे पहले वो अपनी पहले की साइन की हुई फिल्म की पूरी कर रहे थे। उनकी नई मूवी फिल्ममेकर वेंकट प्रभु के साथ है और फिल्म का नाम NC 22 बताया जा रहा है। फिल्म तमिल और तेलुगू दो भाषाओं में रिलीज होगी। Also Read - Entertainment News of The Day: आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी पर बनेगी फिल्म, सुहाना-खुशी-अगस्त्य की डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू
थलपति विजय की फिल्म ‘बीस्ट' कुवैत में हुई बैन
थलपति विजय की फिल्म ‘बीस्ट’ इसी 13 अप्रैल को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होना था। लेकिन इस फिल्म को रिलीज से पहले ही कुवैत में बैन कर दिया गया है। खबरों की माने तो इसकी पीछे की वजह इस फिल्म में दिखाया गया टेरर एंगल माना जा रहा है।
'बिग बॉस ओटीटी 2' की तैयारियां हुईं शुरू
'बिग बॉस ओटीटी' के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई हैं। 'बिग बॉस ओटीटी' सीजन 2 की शुरुआत हो चुकी है। बॉलीवुड लाइफ से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 को लाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। करण जौहर (Karan Johar) एक बार फिर शो के होस्ट के तौर पर वापसी करने के लिए बिलकुल तैयार हैं।
रश्मि देसाई ने उमर रियाज संग अपने रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने आरजे सिद्धार्थ कन्नन को एक इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू के दौरान रश्मि ने उमर रियाज से अपने रिश्ते पर भी चुप्पी तोड़ी। रश्मि देसाई ने बताया कि उमर रियाज के साथ उनकी जोड़ी को लोग खूब पसंद करते हैं, लेकिन वे एक अच्छे दोस्त से ज्यादा और कुछ नहीं हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
- ByAbhay
-
- | Updated: April 6, 2022 7:04 PM IST