शनिवार के दिन बॉलीवुड लाइफ आपको इंडस्ट्री की बड़ी खास खबरों के बारे में जानकारी देता है। पूरे हफ्ते हुई घटनाओं का लेखाजोखा आपको यहां मिल जाता है। आज भी अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको बॉलीवुड की उन खबरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने फैंस के बीच खलबली मचा दी है। इन खबरों की वजह से बॉलीवुड सितारे लाइमलाइट में बने हुए हैं।
आमिर खान आर माधवन और मिलिंद सोमन को हुआ कोरोना
बॉलीवुड एक्टर्स आमिर खान आर माधवन और मिलिंद सोमन कोरोना वायरस के शिकार हो गए हैं। कोरोना होने के बाद इन तीनों सितारों ने खुद को अपने घर में आइसोलेट कर लिया है। कुछ समय पहले ही आर माधवन और मिलिंद सोमन ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है। Also Read - Entertainment News of the day: Radhe के साथ Salman Khan ऐसे निभाएंगे ‘ईद’ का वादा, Jr NTR ने किया बड़ा धमाका
आलिया भट्ट ने शुरू की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग
मुंबई की एक अदालत ने फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली, एक्ट्रेस आलिया भट्ट और फिल्म के राइटर को समन भेजा है। संजय लीला भंसाली, एक्ट्रेस आलिया भट्ट और फिल्म के राइटर पर मानहानी का केस दर्ज करवाया गया है। इसी बीच आलिया भट्ट ने अपनी फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू कर दी है। संजय लीला भंसाली को कोरोना होने के बाद फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया था। Also Read - कैसा है अब Akshay Kumar का हाल? बीवी Twinkle Khanna ने फनी पोस्ट शेयर कर फैंस को किया अपडेट
'बंटी और बबली 2' की रिलीज डेट में हुए बदलाव
आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'बंटी और बबली 2' (Bunty Aur Babli 2) की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है। यह फिल्म 23 अप्रैल 2021 के दिन रिलीज होने वाली थी। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया दा रहा है कि अब मेकर्स इस फिल्म को कुछ महीनों के बाद रिलीज करेंगे। महाराष्ट्र में फैल रहे कोरोना को देखते हुए मेकर्स ने ये फैसला लिया है। Also Read - Entertainment News Of The Week: Kangana Ranaut ने Akshay Kumar को बताया “डरपोक”, MS Dhoni की एक्स-गर्लफ्रेंड Raai Laxmi ने किया सगाई का ऐलान
साउथ की सुपरहिट फिल्म 'विक्रम वेधा' के हिंदी रीमेक में गैंगस्टर का किरदार निभाएंगे ऋतिक रोशन
ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक रोशन ने साउथ की सुपरहिट फिल्म 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha) के लिए मेकर्स के साथ हाथ मिला लिया है। ऋतिक रोशन फिल्म 'विक्रम वेधा' में खूंखार गैंगस्टर वेधा की भूमिका निभाते दिखाई देंगे। दावा किया जा रहा है कि इस रोल के लिए ऋतिक ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
बढ़ सकती है सूर्यवंशी की रिलीज डेट
कोरोना वायरस की वजह से एक बार फिर अक्षय कुमार ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं। खबरों की मानें तो फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) के निर्माता भी अपनी फिल्म को आगे बढ़ाने के बारे में विचार कर रहे हैं। कर्स ने कुछ दिनों पहले ही आधिकारिक ऐलान कर बताया था कि वो अपनी फिल्म को 30 अप्रैल के दिन रिलीज करेंगे।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...