Entertainment News Of The Week: बॉलीवुड की दुनिया में रोजाना कोई न कोई बड़ी घटना होती ही रहती है। इन घटनाओं की वजह से बॉलीवुड सितारे लाइमलाइट में बने रहते हैं। ऐसे में बॉलीवुड लाइफ की पैनी निगाह इन खबरों पर बनी रहती है ताकि आपसे कोई खबर न छूट जाए। हर हफ्ते बॉलीवुड लाइफ आपको इंडस्ट्री की बड़ी और खास खबरों के बारे में जानकारी देता है। इस हफ्ते भी हम आपको बॉलीवुड की 5 बड़ी खबरों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन 5 बड़ी खबरों ने सोशल मीडिया की दुनिया को हिलाकर रख दिया है। Also Read - Janhvi Kapoor की Dostana 2 में ये किरदार निभाते दिखेंगे Akshay Kumar!! Karan Johar के लिए स्वीकारी Kartik Aaryan की फिल्म
कोरोना के शिकार हुए अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। इस बात की जानकारी खुद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने दी है। अक्की ने अपने ट्वीट में बताया है कि उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। जल्द ही कोरोना को मात देखकर अपना काम शुरू कर देंगे। Also Read - Dostana 2: Kartik Aaryan के बाहर होने के बाद Karan Johar की रिक्वेस्ट पर इस सुपरस्टार ने लपकी फिल्म? जानिए नाम
गोविंदा को भी हुआ कोरोना
अक्षय कुमार के बाद बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। इससे पहले गोविंदा की पत्नी सुनीता भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थीं। हालांकि गोविंदा की पत्नी ने कोरोना वायरस को मात दे दी है। अब गोविंदा ने खुद को घर में कैद कर लिया है। इस बात की जानकारी गोविंदा ने एएनआई को दी है।
कंगना रनौत ने उड़ाई करण जौहर की खिल्ली
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कुछ समय पहले ही अपनी अपकमिंग फिल्म थलाइवी (Thalaivi) के गाने ‘चली चली’ का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में करण जौहर डांस करते नजर आ रहे हैं। करण जौहर (Karan Johar) को नाचते देखकर कंगना रनौत ने उनकी खिल्ली उड़ा दी है। बता दें एक फैन ने करण जौहर का ये एडिटेड वीडियो बनाया है। असल में ये वीडियो सोनम कपूर की शादी का है। Also Read - Ajay Devgn की आंखों में डूबने से पहले Akshay Kumar की दीवानी थीं Kajol, पहली नजर में ही हो गया था इश्क
एक्टर तारिक शाह का हुआ निधन
अदाकारा शोमा आनंद के पति बॉलीवुड डायेरेक्टर और एक्टर तारिक शाह का निधन हो गया है। डबल निमोनिया ने तारिक की जान ले ली। तारिक शाह निमोनिया के अलावा डायबिटीज के भी मरीज थे। तबियत बिगड़ने पर तारिक शाह को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। बीते दिन ही तारिक शाह ने हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। तारिक शाह के देहांत की खबर सामने आने के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है।
चालबाज इन लंदन में डबल रोल निभाएंगी श्रद्धा कपूर
बॉलीवुड अदाकारा श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के अलगे प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया गया है। जल्द ही श्रद्धा कपूर 'चालबाज इन लंदन' (ChaalBaaz In London) नाम की फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में श्रद्धा डबल रोल निभाती नजर आने वाली हैं। ये पिल्म श्रीदेवी की फिल्म चालबाज का सीक्वल होगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।