Entertainment News of The Week: एंटरटेनमेंट जगत में बीते हफ्ते काफी हलचल देखने को मिली। जहां एक तरफ ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान को लेकर खबरें सामने आईं कि उनकी जिंदगी में कोई नया मर्द आ गया है, तो वहीं शाहरुख खान की पठान के सेट से एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो एक्शन करते दिखाई दे रहे थे। आइए आपको बीते हफ्ते की 5 बड़ी एंटरटेनमेंट खबरें बताते हैं: Also Read - Entertainment News of The Week: Amitabh Bachchan के निधन की उड़ी अफवाह, Alia Bhatt ने हॉलीवुड की तरफ बढ़ाया कदम
विजय देवरकोंडा की अगली फिल्म में दिखेंगी सारा अली खान
बॉलीवुड अदाकारा सारा अली खान किसी न किसी वजह के चलते खबरों में बनी ही रहती हैं। सारा अली खान पिछले कुछ दिनों से विजय देवरकोंडा की वजह से खबरों का हिस्सा हैं। बॉलीवुड लाइफ के हाथ लगी ताजा रिपोर्ट की मानें तो दोनों जल्द ही एक फिल्म में साथ काम करने वाले हैं, जिसे साउथ का एक जाना-माना प्रोड्यूसर बना रहा है। Also Read - Entertainment News of the Week: सलमान-कटरीना की 'टाइगर 3' की शूटिंग से लीक हुए सीन, तो 'गहराइयां' में दिए बोल्ड सीन्स पर दीपिका पादुकोण ने तोड़ी चुप्पी
अली गोनी के भाई अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं सुजैन खान !!
बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन की पत्नी सुजैन खान को बीते हफ्ते अली गोनी के भाई अर्सलान गोनी के साथ पार्टी करते देखा गया। इनकी तस्वीरें मीडिया में छाते ही ऐसी खबरें फैलने लगीं कि ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। सुजैन और अर्सलान गोनी ने अभी तक इन खबरों पर चुप्पी नहीं तोड़ी है लेकिन इनकी नजदीकियों से बॉलीवुड में तहलका मच गया है। Also Read - Entertainment News of The Week: Gadar की कहानी हुई लीक, Anand L Rai ने बताई Zero फ्लॉप होने की असली वजह
सोमी अली ने सुनाई अपनी यौन उत्पीड़न की कहानी
बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा सोमी अली ने मीडिया से बात करते हुए अपनी यौन उत्पीड़न की कहानी सुनाते हुए कहा कि उनका 5 साल की उम्र में रेप हुआ था। सोमी अली एक पाकिस्तानी मूल की अदाकारा हैं, जो भारत में सलमान खान के साथ फिल्में करने आई थीं। सोमी अली और सलमान खान के प्यार के किस्से आजतक इंडस्ट्री में मशहूर हैं।
फिल्म पठान के सेट से लीक हुआ शाहरुख खान का वीडियो
बॉलीवुड के किंग उर्फ शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पठान में व्यस्त हैं, जिसके लिए वो पूरी स्टारकास्ट के साथ दुबई में हैं। वहां वो पठान की शूटिंग लगातार कर रहे हैं। इस फिल्म के सेट से एक वीडियो हाल में ही लीक हुआ, जिसमें वो जबरदस्त एक्शन करते दिखाई दे रहे थे। किंग खान के फैंस इस वीडियो को देखकर काफी उत्साहित हैं।
ईद पर होगी जॉन और सलमान की टक्कर
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ईद के मौके पर अपनी फिल्में लेकर आते हैं। साल 2021 की ईद पर भी सलमान खान अपनी राधे-योर मोस्ट वांटेड भाई लेकर आएंगे। कलाकार जॉन अब्राहम भी इसी त्योहार पर अपनी सत्यमेव जयते 2 रिलीज करने का ऐलान कर चुके हैं। ऐसे में ईद पर इन दोनों कलाकारों में कड़ी टक्कर देखे जाने की उम्मीद है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।