Entertainment News of the Week: बॉलीवुड फिल्मों, टीवी और मनोरंजन जगत में आज दिन भर कई खबरें छाई रहीं। सबसे ज्यादा चर्चा एक्स मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और रोहमन शॉल (Rohman Shawl) के ब्रेकअप को लेकर रही। तो वहीं, साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा (Pushpa) की धाकड़ कमाई ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं। तो वहीं, बिग बॉस 15 में तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के ब्रेकअप ने लोगों का दिल तोड़ दिया। यहां देखें दिन भर की चर्चा में रही आज की 5 बड़ी खबरें। Also Read - Karan Kundrra की गैरमौजूदगी का Tejasswi Prakash ने उठाया फायदा, होने वाली सासूमां का कर दिया ऐसा हाल
Sushmita Sen-Rohman Shawl का हुआ ब्रेकअप
बॉलीवुड स्टार सुष्मिता सेन ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए साफ कर दिया है कि अब उनका बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से ब्रेकअप हो चुका है। इसी के साथ अदाकारा ने लगातार मीडिया में चल रही उन रिपोर्ट्स पर मोहर लगा दी है जिसमें इन दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही थी। Also Read - Naagin 6: TRP में नंबर वन बनने के लिए एकता कपूर ने फिर खेला दांव, एक साथ शो में कराई इन सितारों की एंट्री
Pushpa की ताबड़तोड़ कमाई जारी
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा लगातार धाकड़ कमाई में बिजी है। फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा ने हिंदी बेल्ट में भी शानदार प्रदर्शन किया है। खास बात ये है कि फिल्म हिंदी दर्शकों के बीच वीकडेज में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जुटा चुकी है। Also Read - रियलिटी शो का हिस्सा बनने के लिए इन टीवी स्टार्स ने मारी चलते सीरियल को लात, देखें लिस्ट
Nakuul Mehta को हुआ कोरोना
टीवी सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं 2 स्टार नुकुल मेहता कोरोना का शिकार हो गए हैं। इस बात की जानकारी एक्टर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी। वहीं, एक्ट्रेस दिशा परमार ने साफ किया है कि वो इस बीमारी की चपेट में नहीं आई है और उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है।
Samantha Ruth Prabhu ने लगाई ट्रोल्स की क्लास
साउथ फिल्म अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु ने हाल ही में एक ट्रोल्स को खूब खरी खोटी सुनाई है। अदाकारा ने सोशल मीडिया पर उन्हें सेकेंड हैंड आइटम गर्ल का खिताब देने वाले ट्रोल्स को करारा जवाब देते हुए लिखा, ‘तुम्हारी आत्मा को शांति मिले।’
Tejasswi-Karan के ब्रेकअप पर Rakhi Sawant पर निकला गुस्सा
बिग बॉस 15 में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के ब्रेकअप को लेकर सोशल मीडिया पर काफी गहमा-गहमी का माहौल रहा। करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के रिश्ते के बीच में राखी सावंत को दरार डालने का दोषी बताते हुए इंटरनेट यूजर्स ने उन्हें जमकर सुनाई है। साथ ही कुछ इंटरनेट यूजर्स ने मेकर्स को भी इस जोड़ी के बीच में दरार पैदा करने का दोषी माना है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।