Vivek Agnihotri Received Threats: फिल्म द कश्मीर फाइल्स जब से बड़े पर्दे पर आई है, तब से इसको लेकर लगातार विवाद हो रहा है। बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक ने इस फिल्म को लेकर आपनी राय रखी है। जिसके बाद से इस फिल्म को लेकर राजनिति तेज हो गई है। नेता से साथ-साथ इस फिल्म को लेकर अभिनेता भी अपनी राय रख रहे है। कल ही साउथ के बड़े स्टार प्रकाश राज ने इस फिल्म की जमकर बुराई की थी। प्रकाश राज के अलावा भी कई बॉलीवुड स्टार इस फिल्म की बुराई कर चुके है। लेकिन अब इस फिलम के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। Also Read - सबा का हाथ थामकर करण जौहर की पार्टी में पहुंचे ऋतिक रोशन, सुजैन और अर्सलान ने भी लूटी महफिल
विवेक अग्निहोत्री के ऑफिस में घुसे दो लड़कों
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) जब से रिलीज हुई है, तब से इसको लेकर हर दिन नई बात सामने आ रही है। इस फिल्म को बनाने के बाद विवेक अग्निहोत्री को कई धमकियां भी मिली है। बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि 'हां धमकियां मिली हैं। इस बारे में पूरी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि हाल ही में जब मैं और मेरी पत्नी नहीं थे, तब दो लड़के हमारे ऑफिस में आए थे। उस समय वहां पर सिर्फ एक मैनेजर और महिला मौजूद थी। उन दो लड़कों ने जोर उसे जोर से दरवाजे से धक्का दिया, वहां मौजूद महिला गिर गई, उन्होंने मुझे पूछा और फिर भाग गए। Also Read - Karan Johar Birthday: सैफ-करीना के आगे फीके पड़े बड़े बड़े स्टार्स, करण की पार्टी में बिखेरा जलवा
विवेक अग्निहोत्री मिली है सुरक्षा Also Read - Karan Johar के बर्थडे बैश में अपने एक्स से टकराए ये 8 सितारे, अब फैंस उखाड़ रहे हैं गड़े मुर्दे
'द कश्मीर फाइल्स' रिलीज के बाद जब विवाद बढ़ने लगा तो भारत सरकार ने फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को 'Y' कैटेगरी की सुरक्षा दे दी गई। विवके वो ये सुरक्षा पूरे भारत में CRPF देगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि विवेक अग्निहोत्री ने अपनी जान को खतरा भी बताया था, इसकी जानकारी देते हुए उनहोंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
- ByAbhay
-
- Published: March 24, 2022 7:34 PM IST