लगभग तीन हफ्ते पहले ही एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट किया था, जिसे देखकर सभी चौंक से गए थे। एकता ने इस पोस्ट को साझा करते हुए लिखा था कि, ‘वट आई लव यू, आई लव एंड आई एम इनकैपेबल ऑफ लविंग यू।’ हर कोई इस कैप्शन को पढ़कर असमंजस में पड़ गया था और इससे भी ज्यादा चौंकाने वाला था इस पोस्ट की तस्वीर। Also Read - Today TV News: बदसूरत बोलने पर भड़कीं श्रेनु पारेख, डांस दिवाने जूनियर में होगी सांवरिया की एंट्री
दरअसल तस्वीर के जरिए एकता ने अपना हाल-ए-दिल बयां किया था। इस तस्वीर में लिखा हुआ था कि, '2001 में टूटे हुए दिल के साथ मैंने यह लिखा था…अब 17 साल बाद इसे रीबूट करना है। 9 साल तक चले मेरे सबसे सक्सेसफुल लव सागा को फिर ला रही हूं। एक बार फिर से मैं अपने टूटे हुए दिल को आर्ट में बदलूंगी।' इस पोस्ट के साथ ही हैशटैग के जरिए लिखा गया था कि नाम की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
एकता के इसी पोस्ट के बाद हर कोई अनुमान लगाने लगा कि एकता ‘कसौटी जिंदगी की’ का दूसरा पार्ट लेकर आएंगी। बता दें कि कसौटी जिंदगी की में सीजेन खान और श्वेता तिवारी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। सीजेन ने इस सीरियल में अनुराग बासु और श्वेता ने प्रेरणा का किरदार निभाया था। सीरियल में दोनों की लव स्टोरी को दिखाया गया था लेकिन दोनों की राहें हमेशा जुदा ही इस शो का सबसे बड़ा चार्म उर्वशी ढ़ोलकिया भी थी। उर्वशी ने इस सीरियल में नकारात्मक भूमिका अदा की थी और उनके किरदार का नाम कोमोलिका था। Also Read - सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली उर्फी जावेद की मौत की खबर, हेटर्स की आई शामत
बता दें कि अब सुनने में आ रहा है कि सोनी टीवी के मशहूर सीरियल ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ के जरिए लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली एरिका फर्नांडीस इस शो में नजर आ सकती है। Also Read - Khatron Ke Khiladi 12: रुबीना दिलाइक पर चढ़ा केपटाउन का रंग, देसी बहू से बनी विदेशी मेम
खैर जब एरिका से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हे भगवान...यह बिल्कुल भी सच नहीं है। कसौटी की वापसी हो रही है..यह जानकर खुशी हुई क्योंकि यह शानदार सीरियल था। अगर ऐसा कुछ होता है तो इसकी जानकारी मैं खुद दे दूंगी। तब तक मैं सिर्फ पूरी दुनिया घूमूंगी और नई नई चीजें तलाशूंगी। वैसे आप इस सीरियल में एरिका को देखने के लिए कितने उत्सुक हैं? कमेंटबॉक्स में जरुर बताएं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।