डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की 'संजू' रणबीर कपूर के करियर में गेम चेजर साबित हुई है। संजय दत्त की इस बायोपिक फिल्म ने रणबीर कपूर को दोबारा बॉक्स ऑफिस के गेम में शीर्ष पर पहुंचा दिया है। 'संजू' ने बॉक्स ऑफिस पर 340 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके साल 2018 की सबसे कमाऊ फिल्म का खिताब अपने नाम किया है और 'बाहुबली 2', 'दंगल' जैसी फिल्मों के बाद तीसरी सबसे बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। न केवल रणबीर कपूर बल्कि फिल्म 'संजू' डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के करियर की भी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है। Also Read - इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने दुनिया की परवाह किए बिना बताया सेक्सुअल एक्सपीरियंस, लिस्ट में है सलमान खान का भी नाम
फिल्म की इस अपार सफलता के बाद रणबीर कपूर ने राजकुमार हिरानी से एक खास दरखास्त की और दोनों ने एक खास फैसला लिया है। इस फैसले के अनुसार रणबीर कपूर अब से राजकुमार हिरानी की हर फिल्म का हिस्सा होंगे। हमें पता है कि रणबीर कपूर के फैंस के लिए यह एक बहुत बड़ी खबर है लेकिन इससे पहले कि आप सीधे निष्कर्ष पर पहुंच जाएं, हम बता दें कि इस फैसले का मतलब यह कतई नहीं है कि रणबीर कपूर अब से राजकुमार हिरानी की हर फिल्म के हीरो होंगे।
इस फैसले का मतलब यह है कि रणबीर कपूर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की हर फिल्म में कुछ न कुछ करते नजर आएंगे। अगर रणबीर कपूर के मुताबिक फिल्म का लीड कैरेक्टर होगा तो उन्हें वो दिया जाएगा वरना फिल्म में उनसे कैमियो कराया जाएगा। इसकी शुरूआत मुन्नाभाई सारीज के साथ हो ही चुकी है, जिसमें सरकिट का किरदार अब से अरशद वारसी नहीं बल्कि रणबीर कपूर निभाते दिखेंगे। Also Read - आलिया भट्ट ने शेयर किए अपने लेटेस्ट फोटोज, अर्जुन कपूर के कमेंट पर एक्ट्रेस का चढ़ा पारा
अगर रणबीर कपूर की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो इस समय बिग बजट फैंटसी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में व्यस्त हैं। डायरेक्टर अयान मुखर्जी के द्वारा बनाई जा रही यह ट्राएलॉजी लगभग 100 करोड़ रुपए के बजट में बनाकर तैयार की जा रही है। फिल्म में रणबीर कपूर के साथ-साथ आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय, डिंपल कपाड़िया जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे। फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का पहला भाग 15 अगस्त 2019 के दिन रिलीज होगा। Also Read - छोटे भाई-बहनों से उम्र में हद से ज्यादा बड़े ये स्टारकिड्स, एज गैप जानकर खुला रह जाएगा मुंह
बॉलीवुड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।