हीरोपंति 2 के बाद टाइगर श्रॉफ अपनी अगली फिल्म गणपत की तैयारियों में लगे हुए हैं। इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन भी होंगी। ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर 23 दिसंबर को रिलीज हो रही है। टाइगर की पिछली फिल्म हीरोपंति 2 बड़े पर्दे पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। इसलिए मेकर्स उनकी अगली फिल्म के साथ कोई रिस्क नहीं लेना चाहते और इसलिए फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन करने की बात सामने आई है। दरअसल 23 दिसंबर को ही रणवीर सिंह की फिल्म सर्कस रिलीज हो रही है जिसे रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है। इससे एक हफ्ते पहले हॉलीवुड फिल्म भी 16 दिसंबर को रिलीज होगी।
बॉलीवुड लाइफ को एक सोर्स ने बताया है कि टाइगर की फिल्म गणपत में वीएफएक्स का काम बाकी है और उम्मीद कम है कि फिल्म पर काम टाइम पर पूरा होगा पाएगा। लेकिन सोर्स ने रिलीज डेट बदलने के पीछे जो बड़ा कारण बताया था वो ये कि मेकर्स फिल्म को सैंडविच नहीं बनाना चाहते। यानी वो नहीं चाहते कि लोग तीन तीन फिल्मों के बीच कंफ्यूज हों। सर्कस और अवतार फिल्म से गणपत को बचाना चाहते हैं। हालांकि नई रिलीज डेट के बारे में अभी नहीं सोचा गया है। Also Read - Bade Miyan Chote Miyan: अक्षय और टाइगर की फिल्म पर नहीं लगा कोई ब्रेक, डायरेक्टर ने सच से उठाया पर्दा
क्यों फ्लॉप हुई थी हीरोपंति 2?
टाइगर की ये फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज हुई थी। इसी के साथ ही अजय देवगन की रनवे 34 भी रिलीज हुई थी। इससे पहले बडे़ पर्दे पर यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 धमाल मचा रही थी। इसी में टाइगर की फिल्म दब गई। हालांकि अजय देवगन की फिल्म की कुछ कमाल नहीं कर पाई। जबकि बता दें कि हीरोपंति 2 की एडवांस बु्किंग ठीक हुई थी और फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही 8 करोड़ रुपये कमा लिए थे लेकिन इसके बाद फिल्म चल नहीं पाई। Also Read - टाइगर श्रॉफ ने 'गर्लफ्रेंड' दिशा पाटनी को किया बर्थडे विश, पोस्ट शेयर कर बताया एक्शन हीरो
टाइगर की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो गणपत के अलावा अक्षय कुमार के साथ फिल्म बड़े मियां-छोटे मियां में नजर आएंगे। पहली वो अक्षय के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। इन फिल्मों के अलावा उनके पास वॉर 2, बागी 4 और रैंबो नाम की भी फिल्मे हैं। Also Read - रंगे हाथों पकड़ने के बाद चोरीछिपे Parth Samthaan का फोन चेक करती थीं Disha Patani, 4 महीने में 2 बार मिला धोखा
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।