कुछ समय पहले जब सलमान खान ने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रियंका चोपड़ा का फिल्म 'भारत' में स्वागत किया था, तब हर किसी को यह भरोसा हो गया था कि डायरेक्टर अली अब्बास जफर की 'भारत' साल 2019 की सबसे बड़ी फिल्म होगी। दोनों कलाकार सालों के बाद हाथ मिला रहे थे और प्रियंका लम्बे समय के बाद फिल्म 'भारत' से बॉलीवुड में वापसी करने जा रही थीं। हालांकि अब जो खबर फिल्म 'भारत' से हमारे हाथ लगी है, वो काफी चौंकाने वाली है, जिसे जानकर आपके चेहरे पर निराशा छा जाएगी। Also Read - #30YearsofSRK: किंग खान की राह में इन सितारों ने बिछाए थे रोड़े, एक की तो आंखों में उतर आया था खून !!
बॉलीवुड लाइफ के हाथ लगी ताजा जानकारी के अनुसार प्रियंका चोपड़ा ने सलमान खान स्टारर फिल्म 'भारत' छोड़ दी है। जी हां, हम मजाक नहीं कर रहे हैं। हमारे सूत्र के अनुसार, प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म 'भारत' से किनारा करने का फैसला किया है और इसकी वजह उनके बॉयफ्रेंड निक जोनस हैं। प्रियंका चोपड़ा बहुत ही जल्द निक जोनस के साथ शादी रचाने जा रही हैं, जिस कारण उन्होंने 'भारत' को अलविदा कह दिया है। Also Read - Karisma Kapoor Birthday: इन एक्टर्स के प्यार में पड़ चुकी हैं करिश्मा कपूर, फिर भी नहीं मिली सच्ची मोहब्बत
सूत्र ने बताया है कि प्रियंका चोपड़ा ने यह फैसला बीती शाम ही लिया है, जिसने सलमान खान को काफी चकित कर दिया है। बता दें प्रियंका चोपड़ा फिल्म 'भारत' के साथ-साथ फरहान अख्तर के साथ 'द स्काई इज पिंक' नाम की फिल्म भी शुरू करने वाली थीं। अगर प्रियंका ने वाकई सलमान खान की फिल्म से बाहर जाने का फैसला लिया है तो इसकी वजह से उनके रिश्ते सलमान खान के साथ काफी खराब हो सकते हैं। Also Read - Bigg Boss 16: इस साल बतौर होस्ट वापसी करेंगे सलमान खान? मीडिया के सामने दिया बड़ा बयान
सलमान खान पहले से ही फिल्म 'भारत' की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। इसमें उन्हें 18 साल से लेकर 70 साल तक का व्यक्ति दिखना है। दिशा पाटनी और सलमान खान ने फिल्म के लिए अब तक कुछ सर्कस के सीन्स शूट भी कर लिए हैं। प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने की शुरूआत से शुरू करने वाली थीं।
डायरेक्टर अली अब्बास जफर की 'भारत' एक कोरिअन फिल्म 'एन ओड टू माई फादर' का ऑफीशियल हिन्दी रीमेक है। इसमें सलमान खान के किरदार के माध्यम से आजाद भारत के अब तक के सफर को दिखाया जाना है। अली अब्बास जफर काफी लम्बे समय से इस फिल्म की तैयारी कर रहे थे। देखना होगा कि प्रियंका द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद फिल्म पर क्या प्रभाव पडे़गा ? आप फिल्म 'भारत' से जुड़ी हर ताजा खबर के लिए बॉलीवु़ड लाइफ हिन्दी के साथ जुड़े रहिए।
बॉलीवुड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।