Sara Tendulkar: क्रिकेट की दुनिया के भगवान सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। सारा सबसे लोकप्रिय सेलिब्रिटी किड्स में से एक हैं। जब ही सारा को स्पॉट किया जाता है तो उनकी फोटोज तुरंत सोशल मीडिया में वायरल हो जाती हैं। सारा के इंस्टाग्राम पर 1.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। सारा के कई फैंस को लगता है कि उन्हें बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखना चाहिए। ऐसे में बॉलीवुड लाइफ से जुड़े एक सूत्र ने हमें जानकारी देते हुए बताया है कि सारा एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाने में दिलचस्पी रख रही हैं। सारा जल्द ही बॉलीवुड की दुनिया में कदम रख सकती हैं। Also Read - सारा तेंदुलकर समेत ये स्टार किड्स करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू, देखें वीडियो
बॉलीवुड डेब्यू करेंगी सारा तेंदुलकर
एक सूत्र ने बॉलीवुड लाइफ को बताया, 'सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) जल्द ही बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर सकती हैं। उन्होंने एक्टिंग में दिलचस्पी दिखाई है। वो इस समय कुछ ब्रांड एंडोर्समेंट करने के लिए एक्टिंग सीख रही हैं। सारा ने लंदन यूनिवर्सिटी में मेडिसिन में अपनी पढ़ाई की है। हालांकि सारा तेंदुलकर इस पढ़ाई को साइड में रखकर अब ग्लैमर की दुनिया में अपना करियर बनाने की तैयारी कर रही हैं।' Also Read - Entertainment News of The Day: सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा रखेंगी बॉलीवुड में कदम, भारती सिंह ने दिखाई बच्चे की पहली झलक
एक मॉडल भी हैं सारा तेंदुलकर
सूत्र ने कहा कि सारा अक्सर लो प्रोफाइल बनाए रखती हैं और अपनी एक्टिंग स्किल्स से ऑडियंस को सरप्राइज दे सकती हैं। सारा बचपन से ही बेहद टैलेंटेड हैं। सारा उन किड्स में से एक हैं, जो अपने मम्मी-पापा के फैसले को सपोर्ट करती हैं। सारा प्रोफेशन से एक मॉडल हैं। सारा की फोटोज देखने के लिए उनके फैंस बेताब रहते हैं।' कुछ सालों पहले अफवाह थी कि सारा बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के अपोजिट बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। हालांकि सचिन ने बाद में इन सभी रिपोर्ट्स को बेबुनियाद बताया था। वैसे आप सारा को ऑनस्क्रीन देखने के लिए कितने बेताब हैं? इस बारे में आप अपनी राय कमेंट्स के जरिए भी बता सकते हैं। Also Read - सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा पकड़ेंगी बॉलीवुड की राह, इन क्रिकेटर्स के बच्चे भी फिल्मी दुनिया में आजमा चुके हैं किस्मत
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।