यशराज बैनर एक के बाद एक जबरदस्त फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिनमें से ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की आने वाली एक्शन फिल्म भी एक होगी। इस फिल्म को लेकर काफी समय पहले ऐलान किया गया था, जिसने दर्शकों को काफी उत्साहित कर दिया था। हर कोई इंतजार कर रहा था कि इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो और सेट से उनके सामने फिल्म की तस्वीरें आएं।
अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं, जो ऋतिक और टाइगर की नई फिल्म की तस्वीरों का इंतजार कर रहे थे तो आपका इंतजार पूरा हो गया है। कुछ देर पहले ही ऋतिक रोशन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो साझा कर यह जानकारी दी है कि उनकी नई फिल्म शुरू हो चुकी है। तस्वीर में ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ भी नजर आ रहे हैं और दोनों कलाकारों के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही है। Also Read - शमशेरा में रणबीर कपूर में दिखीं रणवीर सिंह की झलक, ट्रेलर देख फैंस ने कही ये बात
आपको बता दें टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन आपस में बहुत अच्छा रिश्ता साझा करते हैं। टाइगर श्रॉफ पब्लिकली कई बार इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि वो ऋतिक रोशन को अपना गुरू मानते हैं। उनसे ही प्ररेणा लेकर उन्होंने एक्टिंग करने का फैसला किया था। फिल्म में इन दोनों के किरदार भी कुछ-कुछ ऐसे ही होंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म में टाइगर और ऋतिक गुरू-शिष्य के रूप में दिखाई देंगे। Also Read - Shamshera Trailer Review: ‘चॉकलेटी बॉय’ से एक्शन स्टार बनने की ओर बढ़े रणबीर कपूर
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म का नाम अभी तक नहीं बताया गया है। मीडिया में इस फिल्म को "ऋतिक बनाम टाइगर" के नाम से पुकारा जा रहा है। सुनने में आ रहा है कि डायरेक्टर सिद्धार्थ आनन्द की इस फिल्म में दोनों कलाकार जबरदस्त मारधाड़ करते नजर आएंगे। इसकी शूटिंग भारत के साथ-साथ इटली, जॉर्जिया, पुर्तगाल, आबु-धाबी और स्वीडिन जैसी जगहों पर होगी। फिल्म में वाणी कपूर भी मुख्य अदाकारा के तौर पर दिखाई देंगी। Also Read - Shamshera Trailer Twitter Review: रणबीर कपूर ने जीता लोगों का दिल, 'शमशेरा' का ट्रेलर देख गदगद हुए लोग
https://polldaddy.com/poll/10082748
बॉलीवुड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।