Sign In

Gold Awards 2019 Winners List: हिना खान ने फिर से मारी बाजी, शिवांगी जोशी, एरिका फर्नांडिस और धीरज धूपर भी रहे बेस्ट, पढ़ें पूरी विनर लिस्ट

मुंबई में शुक्रवार शाम को Gold Awards 2019 समारोह संपन्न हुआ। इस दौरान हिना खान से लेकर शिवांगी जोशी, मोहसिन खान, सुरभि चंदना, हिना खान सहित कई टीवी सेलेब्स दिखाई दिए। इस शो को नकुल मेहता के साथ बरखा सेन गुप्ता और परितोष त्रिपाठी ने होस्टा करते हुए नजर आए।