अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गोल्ड' का ट्रेलर निर्माताओं के द्वारा कुछ देर पहले ही रिलीज किया गया है। इस ट्रेलर में दमदार डायलॉग, कूट-कूट कर डाला गया इमोशन और बेहतरीन कास्टिंग से लेकर वो सब मसाले हैं, जो फिल्म को सुपरहिट बना देंगे। फिल्म के ट्रेलर रिलीज से 48 घंटे पहले ही ट्विटर पर गजब की दीवानगी देखने को मिल रही थी, जो ट्रेलर रिलीज के बाद चरम पर है। इस समय ट्विटर पर अक्षय कुमार के फैंस लगातार ट्रेलर की तारीफ में ट्वीट कर रहे हैं और फिल्म को अभी से ही सुपरहिट करार दे रहे हैं।
दमदार डायलॉग और देशभक्ति के रंग से सजा है 'गोल्ड' का ट्रेलर, अक्षय कुमार और मौनी रॉय का भी दिखा अलग अंदाज Also Read - Bhool Bhulaiyaa 2 के लिए अक्षय कुमार ने मांगी थी इतनी मोटी फीस? खड़े हो गए थे मेकर्स के कान !!
कोई 'गोल्ड' ट्रेलर को ‘माइंटब्लोइंग’ कह रहा है तो कोई इसे ‘उम्मीद से बढ़कर’ बता रहा है। फैंस के इन ट्वीट्स को देखकर ऐसा लगता है कि 15 अगस्त 2018 का इंतजार करना इनके लिए बहुत मुश्किल होगा। आप फैंस के द्वारा किए जा रहे ट्वीट्स को नीचे देख सकते हैं।
आपको बता दें फिल्म 'गोल्ड' की कहानी आजाद भारत के पहले ओलम्पिक गोल्ड पर आधारित है। इसमें अक्षय कुमार एक ऐसे जुनूनी बंगाली का किरदार निभाते दिखेंगे, जिसकी आंखों में केवल एक ही सपना है... कि उसके देश की हॉकी टीम ओलम्पिक में हिस्सा ले और गोल्ड मेडल को अपने नाम करे। इसके बाद जब स्टेडियम में उसके देश का राष्ट्रगान बजेगा तब उसका सीना 56 इंच का होगा और पूरा विश्व देखेगा कि भारत की अपनी एक अलग पहचान है। फिल्म 'गोल्ड' में अक्षय कुमार के अलावा मौनी रॉय, कुणाल कपूर, अमित साद, विनीत कुमार और सनी जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे। Also Read - Shehnaaz Gill ने अरबाज खान की गर्लफ्रेंड को अपने हाथों से खिलाया केक, पार्टी में दिए बेस्टी वाले वाइब्स, देखें इनसाइड फोटोज
जहां मौनी रॉय अक्षय कुमार की पत्नी के रूप में दिखाई देंगी, वहीं बाकी सभी कलाकार भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों का किरदार निभाते दिखेंगे। वैसे आपको फिल्म 'गोल्ड' का ट्रेलर कैसा लगा, हमें कमेंट करके जरूर बतायें।
बॉलीवुड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें... Also Read - Kanika Kapoor ने वरमाला के स्टेज पर ही कर डाला पति को लिप-किस, शादी की तस्वीरें शेयर कर लिखा, 'परियों की कहानी'
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।