आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन का 47वां जन्मदिन हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन के चेहरे की चमक देखकर कोई यह कह ही नहीं सकता है कि इस हसीना ने अपनी जिंदगी में 47 का आंकड़ा पार कर लिया है। यही कारण है कि आज की जनरेशन के कई सारे कलाकार ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ स्क्रीन साझा करने का सपना देखते हैं।
हालांकि इन सभी नए कलाकारों में से केवल रणबीर कपूर का यह सपना पूरा हो पाया। करण जौहर ने दोनों को अपनी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के लिए साइन किया था, जिसमें इनकी जबरदस्त केमिस्ट्री की खूब तारीफें हुईं। Also Read - 'Cannes Film Festival' के लिए रवाना हुईं बच्चन फैमिली, पूजा हेगड़े और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी भरी उड़ान
‘ऐ दिल है मुश्किल’ के समय आलम यह था कि लोग रणबीर कपूर-अनुष्का शर्मा से ज्यादा रणबीर कपूर-ऐश्वर्या राय बच्चन की बातें कर रहे थे, जबकि ऐश्वर्या राय बच्चन का फिल्म में केवल एक्सटेंडेड कैमियो ही था। सोचिए अगर रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन साथ में किसी फिल्म के लिए आ जाए तो आलम क्या होगा ?
वैसे अगर यह दोनों कलाकार भविष्य में किसी प्रोजेक्ट के लिए साथ आते हैं तो हमें बड़ी ही खुशी होगी। हम आपको आज अपनी इस रिपोर्ट में ऐश्वर्या राय बच्चन और रणबीर कपूर की 2 ऐसी ही तस्वीरें दिखाएंगे कि आप भी हमारी बात से इत्तेफाक रखने लगेंगे और दोनो से मांग कर बैठेंगे कि इन्हें साथ में जरूर ही आना चाहिए। Also Read - Cannes Film Festival 2022: इस बार कांस में भी होगा साउथ एक्ट्रेसेस का बोलबाला, दीपिका-ऐश्वर्या के साथ रेड कारपेट पर कदम रखेंगी ये हसीनाएं
Also Read - कैटरीना कैफ ही नहीं इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की प्रेग्नेंसी की अफवाह हुई वायरल, देखें लिस्ट

आपने ऊपर जो दोनों तस्वीरें देखी हैं, वो 90 के दशक में आई ऐश्वर्या राय बच्चन और अक्षय खन्ना की 'आ अब लौट चलें' के दौरान की हैं। असल में ऐश्वर्या राय बच्चन की इस फिल्म का निर्देशन रणबीर कपूर के पापा ऋषि कपूर ने किया था। रणबीर कपूर उस फिल्म के दौरान सेट पर अपने पिता की मदद करते थे और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ वक्त बिताते थे।
'ऐ दिल है मुश्किल' के प्रमोशन के दौरान ऐश ने बताया था कि रणबीर ने उस समय अपनी स्कूलिंग भी खत्म नहीं की थी और वो सेट पर रहते थे। रणबीर कपूर की वजह से सेट पर ऐश को काफी मजा भी आता था क्योंकि दोनों लगभग एक ही उम्रवर्ग के थे। वैसे हमारे द्वारा दिखाई गई दोनों तस्वीरों के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन को दोबारा साथ में देखना चाहते हैं या नहीं ? कमेंट करके जरुर बताएं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।