पिछले कुछ दिनों से आप सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ईशा गुप्ता की एक से बढ़कर एक तस्वीरें देख ही रहे होंगे। पहले यह सिलसिला केवल हॉट तस्वीरों से शुरु हुआ था लेकिन अब यह न्यूड तस्वीरों तक जा पहुंचा है। अब लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर क्यों ईशा गुप्ता अपनी ऐसी तस्वीरें शेयर कर रही हैं ? हमने भी इस बारे में विचार किया और अंत हम तीन कारणों पर पहुंचे हैं। जिनकी वजह से ईशा इस तरह की तस्वीरें शेयर कर रही हैं। तो चलिए आपको हम बताते हैं वो 3 कारण....
1. खबरों में बने रहने के लिए: Also Read - नेपोटिज्म पर ईशा गुप्ता का छलका दर्द, कही ये बात...
All eyes on you
A post shared by Esha Gupta (@egupta) on
आप सोच कर देखिए कि ईशा गुप्ता की आखिरी फिल्म एक लीडिंग हीरोइन के तौर पर कौन सी रिलीज हुई थी ? नहीं ध्यान आ रहा है न... जी हां, यह एक बहुत बड़ी वजह हो सकती है कि ईशा अपनी इस तरह की तस्वीरें शेयर कर रही हों। पिछले कुछ समय से वो फिल्मों में एक सहायक अभिनेत्री के किरदार में ही दिख रही हैं। शायद वो चाहती हों कि इस तरह से वो खबरों में छा जायेंगी और कोई अच्छी फिल्म उनके हाथ लग जायेगी। [इसे भी पढ़े- पहले अनार के साथ टॉपलेस हुईं ईशा गुप्ता, अब खिंचवाई अपनी न्यूड तस्वीर] Also Read - पब्लिक में 'मिडिल फिंगर' दिखा चुके हैं बॉलीवुड के ये सेलेब्स, लोगों ने बताया 'बदतमीज'
2. अपनी इमेज को एक नई पहचान देने के लिए: Also Read - ईशा गुप्ता ने ब्लैक बिकिनी पहन दिए किलर पोज, तस्वीरों ने बढ़ाई गर्मी
Healthy life ?
A post shared by Esha Gupta (@egupta) on
आपको याद होगा कि जब साल 2017 में ईशा ने जन्नत 2 से डेब्यू किया था, तब से ही उन्हें बॉलीवुड की सबसे हॉट और सेक्सी हीरोइनों में गिना जाने लगा था। हांलाकि समय के साथ ईशा का यह तमगा उनके हाथ से निकलने सा लगा है। हो सकता है कि वो अब एक बार फिर से अपनी इमेज को पॉलिश करना चाहती हों। जिस वजह से वो अपने एक से बढ़कर एक फोटोशूट रिलीज कर रही हैं।
3. नए फोटोशूट को सफलता का शॉर्टकट बनाने के लिए:
Why stop now!
A post shared by Esha Gupta (@egupta) on
यह काम बहुत सी बॉलीवुड हीरोइनें अपने स्टारडम के अंतिम दिनों में कर चुकी हैं। यह सब जानते हैं कि पिछले कई सालों से ईशा ने कोई भी बड़ी हिट नहीं दी है या फिर उनकी ऐसी कोई भी फिल्म नहीं आयी है, जिसके लिए उनीक अदाकारी की तारीफ हुई हो। हो सकता है कि वो इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाये रखने के लिए इस नए फोटोशूट को एक हथियार के रुप में इस्तेमाल कर रही हों।
SAVAGE
A post shared by Esha Gupta (@egupta) on
तो दोस्तों यह तो हमारी तरफ से वो 3 कारण थे जिनकी वजह से ईशा लगातार अपने हॉट फोटोज़ शेयर कर रही हैं। आपके मुताबिक अगर कुछ और भी कारण हो सकते हैं तो हमें कमेंट करके जरुर बतायें। साथ ही बॉलीवुड की हर बड़ी खबर के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुड लाइफ हिन्दी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।