अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी बहन जाह्नवी कपूर को लेकर काफी प्रोटेक्टिव नजर आते है। बीते दिनों जब किसी ने जाह्नवी के पहनावे को लेकर एक खबर के जरिए कमेंट किया था तो अर्जुन ने सोशल मीडिया पर जमकर उसको लताड़ा था। वहीं जाह्नवी की पहली फिल्म 'धड़क' के ट्रेलर के रिलीज होने से पहले दूर होते हुए भी जिस तरह से उन्होंने अपनी बहन का मनोबल बढ़ाया था, उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। Also Read - Entertainment News Of The Day: रणबीर के बच्चे की मां बनने वाली हैं आलिया, शकीरा मिल रहे फर्जी लेटर्स से हो गईं परेशान
बता दें कि बीते दिनों ही जाह्नवी ट्रेलर लॉन्च होने के बाद अपने परिवार के साथ लंदन में छुट्टियां बिताने गई थी। वहां पर बोनी कपूर समेत अंशुला और अर्जुन भी मौदूज थे। वहां से लौटने के बाद जाह्नवी ने अपनी पहली फिल्म का प्रमोशन करना शुरु किया। इस दौरान एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने बताया कि आखिर फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद अर्जुन ने उनसे क्या कहा था?
जाह्नवी ने बताया कि अर्जुन भईया जब मुझसे मिले तो उन्होंने मुझे बोला कि ऐसा लग रहा है कि आपने बड़ी ही ईमानदारी से काम किया है। लग रहा है कि किसी हिरोइन की एक्टिंग नहीं कर रही हो। ईमानदारी से अपना किरदार निभाने की कोशिश किया है। अर्जुन कपूर भईया से ये सुनकर मैं खुश हुई। Also Read - Ek Villain Returns के स्टार्स के फर्स्ट लुक पोस्टर आउट, जॉन अब्राहम-अर्जुन कपूर के खतरनाक अंदाज ने डराया
बता दें कि जब अर्जुन के पिता बोनी कपूर ने श्रीदेवी से शादी की थी तो अर्जुन उनसे बात तक नहीं किया करते थे और एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा भी था कि श्रीदेवी और उनके बच्चों से मेरा कोई लेना देना नहीं है। खैर श्रीदेवी के निधन के बाद से अर्जुन अपने परिवार को यूं ही अकेला नहीं छोड़ना चाहते है और अपनी बहनों के साथ कदम से कदम से मिलाकर चलते है। Also Read - अर्जुन कपूर ने बर्थडे पर मलाइका अरोड़ा संग की जमकर मस्ती, सेलीब्रेशन की फोटोज हुईं वायरल
मुंबई पुलिस ने ऐसे किया इस फिल्म के ट्रेलर का इस्तेमाल
जाह्नवी कपूर की इस फिल्म के एक सीन का इस्तेमाल मुंबई की पुलिस ने लोगों को जागरुक करने के लिए किया है।

खैर बात की जाए 'धड़क' की तो यह साल 2015 में रिलीज हुई मराठी फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक है। धड़क में जाह्नवी ईशान खट्टर के अपोजिट नजर आने वाली है। यह फिल्म 20 जुलाई, 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।