Hrithik Roshan Come on Board for Vikram Vedha Remake: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) बॉलीवुड इंडस्ट्री के बिजी एक्टर्स में से एक हैं। अभिनेता इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तैयारी में लगे हुए हैं। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक रोशन ने साउथ की सुपरहिट फिल्म 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha) के लिए मेकर्स के साथ हाथ मिला लिया है। रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन 'वेधा' यानी एक गैंगस्टर के किरदार में दिखाई देंगे। Also Read - Entertainment News Of The Week: Kangana Ranaut ने Akshay Kumar को बताया “डरपोक”, MS Dhoni की एक्स-गर्लफ्रेंड Raai Laxmi ने किया सगाई का ऐलान
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, 'ऋतिक की अगली फिल्म 'विक्रम वेधा' का हिंदी रीमेक होगी, जिसे पुष्कर और गायत्री की जोड़ी ने डायरेक्ट किया था। अभिनेता इस फिल्म में खूंखार गैंगस्टर वेधा की भूमिका निभाते दिखाई देंगे। इस रोल के लिए ऋतिक ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, अभिनेता ने बॉडी लैंग्वेज पर काम से लेकर डिक्शन और फिल्म में उनके लुक्स को लेकर बात की है। ऋतिक इस फिल्म के काफी उत्साहित हैं। फिल्म का प्री-प्रोडक्शन वर्क भी शुरू कर दिया गया है और ये फिल्म इस साल गर्मियों में फ्लोर पर जाएगी। ऋतिक इन दिनों अपनी डेट्स पर काम कर रहे हैं ताकि वो अपनी कमिटमेंट को पूरा कर सकें।' Also Read - Kareena Kapoor Khan-Taimur Ali Khan से लेकर Shah Rukh Khan-Aryan Khan तक, ये 9 स्टारकिड्स हैं अपने पैरेंट्स की फोटोकॉपी, देखें फोटोज
ऋतिक रोशम फिल्म में एक गैंगस्टर के किरदार में दिखाई देंगे। वहीं सैफ अली खान (Saif Ali Khan) फिल्म में विक्रम यानी एक पुलिस ऑफिस के रोल में नजर आएंगे। ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की ऑनस्क्रीन भिड़ंत को देखने के लिए दर्शक लंबे समय से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता जल्द ही फिल्म 'फाइटर' में दिखाई देंगे। इस फिल्म में अभिनेता के साथ पहली बार बड़े परदे पर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) रोमांस करती नजर आएंगी। अभिनेता इन दिनों मधु मंटेना की रामायण और वॉर के सीक्वल को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। Also Read - Vikram Vedha Remake के लिए Hrithik Roshan ने कसी कमर, जून से शुरू करेंगे शूटिंग
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...