कोरोना महामारी के प्रकोप से कोई भी सुरक्षित नहीं है। फिर वह आम आदमी हो या फिर खास, इस बीमारी ने हर किसी को अपनी जद में लिया है। बात अगर बॉलीवुड की करें तो कोरोना संक्रमण से पीड़ित होने वाले स्टार्स की लिस्ट काफी लंबी है। अब इस कड़ी में एक्टर ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन का नाम भी शामिल हो गया है।
पिंकी रोशन में 10 दिन पहले कोरोना को लक्षण दिखे थे। इस दौरान वे सेल्फ आइसोलेशन में रहीं। कोरोना के बारे में सावधानियों के बारे में पिंकी ने बताया कि उनके फार्म हाउस में काम करने वाले सभी लोगों का हर 20 दिन में कोविड टेस्ट करवाया जाता है। 5 दिन पहले किए गए टेस्ट में मेरा बॉर्डरलाइन कोविड-19 पॉजिटिव आया था। पिंकी ने कहा, उनके डॉक्टर ने उन्हें बताया कि उनके शरीर में बीते 15 दिन से यह वायरस मौजूद था। Also Read - ऋतिक रोशन की नानी पद्मा रानी का हुआ निधन, 91 वर्ष की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा
डॉक्टर ने उन्हें योग और प्राणायम करने की सलाह दी और इससे उन्हें कोरोना से लड़ने में काफी मदद मिली। शुक्रवार को वे फिर से कोविड टेस्ट करवाएंगी। उन्हें उम्मीद है कि इस बार का रिजल्ट नेगेटिव आए। पिंकी के साथ उनके खंडाला स्थित फार्महाउस पर उनकी बेटी सुनैना और उनकी नातिन सुनारिका भी हैं। सभी कोरोना गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं।
Also Read - मम्मी-पापा के साथ मंदिर नहीं पहुंचे Hrithik Roshan, राकेश रोशन-पिंकी ने अकेले की भगवान शिव की पूजा
मालूम हो, 22 अक्टूबर को ही उनका जन्मदिन भी था। इस दिन वे 67 साल की हो गई हैं। इससे पहले पिंकी ने सुशांत सिंह राजपूत के बारे में भी पोस्ट किया था। पिंकी ने सुशांत का एक फोटो पोस्ट किया था। साथ में पिंकी ने लिखा, 'हर कोई सच तो जानना चाहता है लेकिन हर कोई ईमानदार नहीं होना चाहता है।' Also Read - Sussanne Khan से लेकर Gauri Khan तक, बॉलीवुड में स्टार वाइव्स की ये हैं पक्की सहेलियां !!
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।