Hrithik Roshan, Salman Khan and Shah Rukh Khan together: काफी लंबे समय से ये चर्चा चल रही है कि ऋतिक रोशन, सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ या तो पठान में या टाइगर 3 में साथ नजर आ सकते हैं। हालांकि पीछे रिपोर्ट आई थी कि ऋतिक रोशन ने ही ये ऑफर ठुकरा दिया था। लेकिन अब कुछ और ही बात निकलकर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि ऋतिक रोशन, सलमान खान और शाहरुख खान अपने रोल में यानी कबीर, टाइगर और पठान बनकर आएंगे लेकिन इसके लिए अभी काफी लंबा इंतजार करना होगा। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि पठान या टाइगर में तीनों एक्टर्स साथ नहीं होंगे और ये पहले से ही तय था। एक बार वॉर 2 पूरी हो जाएगी जिसमें ऋतिक लीड रोल मे हैं, उसके बाद ही स्पाई यूनीवर्स में तीनों को साथ दिखाया जाएगा। Also Read - Karan Johar की बर्थडे पार्टी में माधुरी दीक्षित ने खिंचवाई सलमान खान-ऐश्वर्या राय संग तस्वीर, फैंस की खुली रह गई आंखें
पोर्टल के मुताबिक सोर्स ने कहा, ''जो जानते हैं कि पठान और टाइगर 3 की स्क्रिप्ट में क्या है वो पुख्ता तौर पर बता सकते हैं कि ऋतिक रोशन का कैरेक्टर कभी इन फिल्मों में पठान या टाइगर से नहीं मिलने वाला था। आदित्य चोपड़ा नीतिगत तरीके से अपनी स्पाई फ्रेंचाइजी बना रहे हैं और जब सलमान खान, ऋतिक रोशन और शाहरुख खान एक साथ टाइगर, पठान और कबीर के तौर पर मिलेंगे वो केवल वॉर के बाद ही होगा। और ये प्लान शुरू से ही था।'' Also Read - ऋतिक रोशन ने पूरी की ‘विक्रम वेधा’ रीमेक की शूटिंग, फैंस को इस तरह दी जानकारी
बता दें कि अभी तक पठान में सलमान खान टाइगर वाले रोल में कैमियो करते नजर आएंगे और उसी तरह टाइगर 3 में भी शाहरुख खान के कैमियो की बात कही जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक तो सलमान खान ने पठान में अपना हिस्सा शूट कर लिया है। पठान में अब सिर्फ कुछ पैच वर्क बाकी है और बाकी पूरी फिल्म हो चुकी है। वहीं सलमान खान की टाइगर 3 की शूटिंग शुरू हो चुकी है। लेकिन पूरी नहीं हुई। जबकि ऋतिक रोशन की वॉर 2 पर अभी कुछ भी काम शुरू नहीं हुआ है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।