Bollywood News: बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) की बहन फराह खान अली (Farah Khan Ali) के हेल्प का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटीव आया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर एकाउंट के जरिए दी है। इसके साथ ही उनकी पूरी फैमिली को क्वारंटाइन कर दिया गया है। फराह खान अली ने अपने ट्वीट में इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, ‘कोविड-19 की खबरें वायरस से भी तेज गति से फैल रही है। मेरे हाउस स्टाफ में से एक को कोरोना वायरस पॉजिटीव आया है। इसीलिए उसे फैसिलिटी में भेजा गया है। घर में सभी का टेस्ट भी किया गया है और हम सभी क्वारंटाइन हो रहे हैं। सुरक्षित रहें और मजबूत बने रहें। ये वक्त भी बीत जाएगा।’ फराह अली खान का ये ट्वीट आप नीचे देख सकते है। Also Read - ऋतिक रोशन ने गर्लफ्रेंड सबा आजाद और एक्स-वाइफ सुजैन खान संग एक ही छत के नीचे की पार्टी, देखें पिक्स
संजय खान की बेटी हैं फराह अली खान Also Read - Sanjay Khan की बर्थडे पार्टी में नहीं मिली Sussanne Khan के बॉयफ्रेंड को एंट्री, Hrthik Roshan ने मनाया जश्न
फराह अली खान बॉलीवुड स्टार संजय खान की बेटी है। उनकी दूसरी बेटी सुजैन खान की ऋतिक रोशन के संग शादी हुई थी। हालांकि कपल ने शादी के सालों बाद जाकर एक दूसरे से तलाक ले लिया। भले ही ये दोनों अलग हो चुके हैं लेकिन अभी भी एक परिवार की तरह गम और खुशी में साथ ही होते हैं। वहीं, फराह अली खान एक मशहूर ज्वैलरी डिजाइनर है। फराह अली खान ने डीजे अकील संग 1999 में शादी रचाई थी और दोनों के दो बच्चे भी है।
वरुण धवन के घर से भी आई थी ऐसी खबर Also Read - 'फ्लाइंग जट' Milkha Singh के देहांत पर सितारों ने जताया शोक, भावुक होते हुए दी श्रद्धांजलि
इससे पहले बॉलीवुड स्टार वरुण धवन के करीबी रिश्तेदार के भी कोरोना वायरस के शिकार होने की खबर सामने आई थी। इस खबर पर रिएक्ट करते हुए एक्टर ने कहा था कि मीडिया को ऐसी खबरों पर सहानुभूति दिखानी चाहिए।
लगातार बढ़ रहे हैं मामले
कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दिख रही है। इस गंभीर वायरस की जकड़ में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा है। अकेले महाराष्ट्र में अब तक 2600 से ज्यादा मामले सामने आ चुके है। जबकि देश में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या 11,400 पार कर गई है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।