कल से मीडिया में इस खबर ने काफी जोर पकड़ रखा है कि निर्देशक मोहित सूरी बहुत ही जल्द सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'एक विलेन' का सीक्वल शुरू करने वाले हैं। जिसमें बॉलीवुड अदाकारा कृति सेनॉन मुख्य भूमिका निभाती दिखेंगी। इन खबरों ने कहीं न कहीं दर्शकों के बीच एक उत्साह भी पैदा कर दिया है क्योंकि 'एक विलेन' बॉक्स ऑफिस पर इतनी बड़ी हिट जो रही थी। हालांकि अब फिल्म से जुड़ी जो खबर सामने आ रही है, वो आपको निराश कर सकती है। Also Read - Ek Villain Returns Twitter Reaction: एक विलेन रिटर्न्स का ट्रेलर देख कंफ्यूज हुए फैन्स, बोले- ये क्या हो रहा है...
मिड-डे से बात करते हुए मोहित सूरी ने यह आधिकारिक बयान दिया है कि वो 'एक विलेन' का सीक्वल नहीं बना रहे हैं। ऐसी जितनी भी खबरें मीडिया में आ रही हैं, वो केवल अफवाहे हैं। मोहित सूरी के अनुसार, ‘मैं एक विलेन का सीक्वल नहीं बना रहा हूं। मुझे नहीं पता है कि यह खबरें कहां से आना शुरू हुई हैं ? मेरी अगली फिल्म आदित्य रॉय कपूर के साथ है, जो कि एक थ्रिलर होगी। लोगों ने मेरी 'मर्डर 2' और 'कलयुग' को खूब सारा प्यार दिया है, मैं उसी लीग की फिल्म बनाने जा रहा हूं।’ Also Read - Ek Villain Returns Trailer: कौन हीरो कौन विलेन? ट्रेलर देखकर भी पता लगाना हुआ मुश्किल, देखें Video
जब मोहित से 'एक विलेन' के बारे में विस्तार से पूछा गया तो उन्होंने बताया, ‘मैंने भी आप लोगों की तरह यह सुना है कि 'एक विलेन 2' बन रही है और मैंने उसकी स्क्रिप्ट भी तैयार कर ली है जबकि ऐसा कुछ है नहीं। मैंने अपनी अगली फिल्म के लिए स्क्रिप्ट जरूर तैयार कर ली है लेकिन वो मैं आदित्य के साथ बना रहा हूं। मैं आपको बता दूं कि 'एक विलेन' बाला जी मोशन पिक्चर्स की सम्पति है, उन्होंने मुझसे इसके सीक्वल के बारे में कोई बात नहीं की है।’ Also Read - पैचअप होते ही सिद्धार्थ-कियारा को मिला बड़ा ऑफर, 'शेरशाह' के बाद ऑनस्क्रीन नजर आएगी रोमांटिक जोड़ी
वैसे आपको बता दें कि 'एक विलेन' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख जैसे कलाकार थे।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।