बॉलीवुड इंडस्ट्री से हाल ही में खबर आई थी कि सोहेल खान और उनकी पत्नी सीमा खान ने तलाक के अर्जी दी है। इस तरह से ये कपल अपनी शादी के 24 साल बाद अलग हो रहा है। इस खबर से दोनों के फैंस ऊबर नहीं पाए थे कि बी-टाउन से एक और शादी टूटने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि एक्टर इमरान खान और उनकी पत्नी अवंतिका मलिक के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान खान और अवंतिका मलिक जल्द ही तलाक का एलान कर सकते हैं। Also Read - Entertainment News of The Day: इमरान खान और अवंतिका मलिक लेंगे तलाक? भारती सिंह ने दाढ़ी-मूंछ का मजाक बनाने पर मांगी माफी
इमरान खान और अवंतिका मलिक के बीच नहीं बनी बात
इमरान खान और अवंतिका मलिक के बीच साल 2019 से ही कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इस साल अवंतिका मलिक ने इमरान खान का घर छोड़कर अलग रहने लगी थीं। वह अपनी बेटी इमारा के साथ अपने माता-पिता के घर पर रह रही हैं। दोनों के परिवार के लोगों ने इमरान खान और अवंतिका मलिक के बीच सुलह कराने की कोशिश की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला है। इसी बात से कयास लगाए जा रहे हैं कि ये कपल तलाक ले सकता है। Also Read - आमिर खान की बेटी की ईद पार्टी में नजर आए इमरान खान, तस्वीर देख पहचान पाना हुआ मुश्किल
इमरान खान और अवंतिका मलिक की शादी
बताते चलें कि इमरान खान और अवंतिका मलिक ने साल 2011 में शादी की थी। शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को काफी समय डेट किया था। साल 2014 में दोनों इमारा नाम की बेटी के पैरेंट्स बने थे। अब इमरान खान और अवंतिका मलिक के रिश्ते ठीक नहीं हैं तो उनके रास्ते अलग होने की पूरी आशंका है। Also Read - रेखा से लेकर जीनत अमान सहित बॉलीवुड की इन हसीनाओं को दिल दे चुके हैं पाकिस्तान के एक्स-पीएम इमरान खान, देखें लिस्ट
इमरान खान का करियर
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के भांजे इमरान खान के काम की बात करें तो उन्होंने साल 2008 में फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से बॉलीवुड डेब्यू किया। इससे पहले वह आमिर खान की फिल्म 'कयामत से कयामत तक' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आए थे। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है लेकिन खास सफलता हासिल नहीं हो पाई। फिलहाल इमरान खान एक्टिंग से ब्रेक लेकर फिल्ममेकिंग का काम कर रह हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।