बीते कुछ दिनों से चीन और भारत के बीच बॉर्डर विवाद (India-China Border Clash) गर्माया हुआ है। बीते दिन लद्दाख में लाइन ऑफ कंट्रोल पर चीन और भारत के जवानों के बीच हुई झड़प में 20 सेना के जवान शहीद हो गए हैं। लद्दाख की गलवान घाटी में हुए इस झगड़े के बाद चीन और भारत के बीच तकरार और भी बढ़ गई है। पूरा देश सेना के 20 जवानों के मारे जाने से दुखी है। वहीं बॉलीवुड सितारों ने भी सेना के इन 20 जवानों को सलाम किया है। लगातार बॉलीवुड सितारे सोशल मीडिया के जरिए इन शहीद जवानों को श्रद्धांजली दे रहे हैं। अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, सोनू सूद, अजय देवगन, कंगना रनौत, विक्की कौशल और नेहा धूपिया जैसे सितारों ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है।
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए अक्षय कुमार ने लिखा कि, 'गलवान घाटी में जवानों की मौत देश के लिए एक दुखद समाचार है। जिस तरह से इन जवानों ने देश की सेवा की है वो पूरा देश कभी नहीं भुला पाएगा। मैं शहीद हुए सभी सितारों की श्रद्धांजली देता हूं। भगवान इन जवानों के परिवार को ये गम झेलने की ताकत दे।' Also Read - Akshay Kumar के डूबते करियर को बचाएंगी 'साउथ' की ये सुपरहिट फिल्में, डायरेक्ट ओटीटी पर होंगी रिलीज!
अमिताभ बच्चन ने मारे गए जवानों को याद करते हुए लिखा कि, 'जरा आँख में भर लो पानी... जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी …। इसके अलावा विक्की कौशल ने भी ट्वीट के जरिए जवानों का श्रद्धांजली दी है। विक्की कौशल ने लिखा कि, मैं शहीद हुए जवानों को सलाम करता हूं। गलवान घाटी में जवानों ने बहुत ही बहादुरी के साथ लड़ाई की है। मुझे आप सब लोगों पर गर्व है।'
देखें बॉलीवुड सितारों के ट्वीट्स- Also Read - नुसरत भरूचा अपनी इन 4 अपकमिंग फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर करेंगी राज, देखें लिस्ट
गलवान घाटी में जवानों मौत के बाद सोनू सूद ने भी ट्वीट करके लिखा कि, 'संतोष बाबू... आप हम लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे। आपके इस त्याग को पूरा देश कभी नहीं भुला पाएगा। हम आपको और आपके परिवार को सल्यूट करते हैं। आपने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। गौरतलब है कि देशभर में भारत चीन के बॉर्डर पर जवानों के शहीद होने के बाद देशभर के लोगों का गुस्सा फूट रहा है।' Also Read - अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह की ये फिल्म अब बन जाएगी वेब सीरीज? मेकर्स ने बनाया धांसू प्लान
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।