पिछले साल रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर 2.0 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने के बाद इन दिनों शंकर अपनी नई फिल्म इंडियन 2 की तैयारी में लगे हुए है। बता दें कि ये फिल्म साल 1996 में आई फिल्म इंडियन का सीक्वल है और इस फिल्म में कमल हासन मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। इसी के साथ इस फिल्म में काजल अग्रवाल और सिद्धार्थ भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाले हैं। Also Read - Top 5 South Gossips Today: सालार के सेट से प्रभास का लुक लीक,कमल हासन ने विक्रम पर दिया पहला रिएक्शन
बीते कई महीनों से सुनने में आ रहा था कि शंकर अभी इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे है। हाल ही में फिल्म का पहला पोस्टर सामने आया था, जिसमें कमल इंटेंस लुक में नजर आए थे। शंकर ने कुछ घंटे पहले ही ट्विटर के जरिए फिल्म का नया पोस्टर जारी करते हुए जानकारी दी है कि आज से (18 जनवरी) फिल्म की शूटिंग शुरु होने वाली है। सामने आए पोस्टर में कमल सेनाथिपथि के लुक में नजर आ रहे है। बता दें कि कुछ ऐसे ही लुक में कमल पिछली फिल्म में भी नजर आए थे। ओह नो !! अक्षय कुमार के हाथ से निकल गई कमल हासन की ‘इंडियन 2’, जानिए कारण Also Read - Vikram First Reaction: कमल हासन ने खुद किया अपनी फिल्म का रिव्यू, मूवी देखकर मुंह से निकली थी ये बात !!
नीचे देखें फिल्म इंडियन 2 का नया पोस्टर...
फिल्म का दूसरा पोस्टर... Also Read - कमल हासन की ‘विक्रम’ का सपोर्ट कर बुरे फंसे रणवीर सिंह, ट्रोल्स ने कही ये बात
बात की जाए फिल्म इंडियन की तो इसमें कमल डबल रोल में नजर आए थे, जहां पर कमल पिता और बेटे के दोनों ही किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म में कमल के अपोजिट मनीषा कोइराला और उर्मिला मांतोडकर नजर आई थी। शॉकिंग !! ‘सिंघम’ सीरीज की वजह से अजय देवगन ने कमल हासन की ‘इंडियन 2’ से किया किनारा ? पढ़ें पूरी खबर
अजय और अक्षय ने फिल्म का हिस्सा बनने से किया इंकार
बीते दिनों खबरें आई थी कि इंडियन 2 का ऑफर अजय देवगन और अक्षय कुमार को मिला था, लेकिन दोनों ही अभिनेताओं ने इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया। बता दें कि अजय ने इस फिल्म को सिंघम सीरीज के चलते मना किया है तो वहीं अक्षय को अपने बाकी प्रोजेक्ट्स की वजह से इस फिल्म से किनारा करना पड़ा। फिलहाल तो कमेंटबॉक्स में बताए कि आपको कमल हासन की फिल्म का नया नवेला पोस्टर कैसा लगा?
बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।